उत्तराखंड कांग्रेस अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का गठन

नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस ने उत्तराखंड अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का गठन कर दिया है। पार्टी ने
 | 
नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस ने उत्तराखंड अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का गठन कर दिया है। पार्टी ने

नव प्रभात को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति के इंचार्ज सह महासचिव मुकूल वासनिक ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।

इसके मुताबिक नव प्रभात को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं डॉ. महेंद्र सिंह पाल, राम सिंह सैनी, प्रभुलाल बहुगुणा को सदस्य और धनीलाल शाह को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेतृत्व की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति प्रदेश की सभी इकाइयों में गठित की जाती है। एक दिन पहले ही पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में यह बताने के लिए कहा गया है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए।

--आईएएनएस

पीटीके/सीबीटी

WhatsApp Group Join Now