आगामी त्यौहार के मद्देनजर नई दिल्ली-कटड़ा के बीच 2 स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन होगा

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी त्यौहार के मद्देनजर रेलयात्रियों की अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी तथा सुविधा के लिए उत्तर रेलवे नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच 2 स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा।
 | 
आगामी त्यौहार के मद्देनजर नई दिल्ली-कटड़ा के बीच 2 स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन होगा नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी त्यौहार के मद्देनजर रेलयात्रियों की अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी तथा सुविधा के लिए उत्तर रेलवे नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच 2 स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा।

01633/01634 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी। 01633 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 11.08.2022 को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.00 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 01634 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 14.08.2022 को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से रात 09.10 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न् 10.30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी।

वातानुकूलित तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल कुरुक्षेत्र, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी तथा ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

04033/04034 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी

04033 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 12.08.2022 को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.00 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04034 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 15.08.2022 को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से रात 09.10 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न् 10.30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी।

वातानुकूलित तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी तथा ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

--आईएएनएस

पवन/एएनएम

WhatsApp Group Join Now