आई लव मनीष सिसोदिया अभियान पर राजनीतिक तकरार- भाजपा ने स्कूल अधिकारियों पर भी की कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे आई लव मनीष सिसोदिया अभियान पर राजनीतिक तकरार बढ़ती ही जा रही है।
 | 
नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे आई लव मनीष सिसोदिया अभियान पर राजनीतिक तकरार बढ़ती ही जा रही है।

भाजपा ने इस अभियान को लेकर दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दिए गए नोटिस का स्वागत करते हुए संबंधित स्कूल अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।

दिल्ली भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी सरकार पर आज सरकारी स्कूलों में आई लव मनीष सिसोदिया अभियान चलाकर बच्चों को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरुद्ध पत्र लिखने एवं कार्ड बनाने के लिए बाध्य किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा द्वारा कल रात ही इस आई लव मनीष सिसोदिया अभियान पर आपत्ति दर्ज की गई थी लेकिन उसके बाद भी आम आदमी पार्टी ने हठधर्मी दिखाई और बच्चों का राजनीतिक गतिविधियों में दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि दिल्ली सरकार की प्रस्तावित मंत्री आतिशी एवं आप नेता जैस्मिन शाह और अन्य नेताओं ने बच्चों की तस्वीरें ट्वीट कर कानून की भी अवहेलना की है, जबकि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि बच्चों की ऐसी राजनीतिक गतिविधियों में भागीदारी नहीं की जा सकती है और ना ही उनकी तस्वीरें छापी जा सकती हैं।

कपूर ने इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव को नोटिस दिए जाने का स्वागत करते हुए उचित जांच करके स्कूल प्रशासन से जुड़े अधिकारियों पर के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है।

--आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now