आईपीएस अधिकारी विकास सहाय को गुजरात डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

गांधीनगर, 31 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात सरकार ने मंगलवार को विकास सहाय को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
 | 
गांधीनगर, 31 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात सरकार ने मंगलवार को विकास सहाय को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

राज्य कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास सहाय वर्तमान में डीजीपी (ट्रेनिंग) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अब वह गुजरात डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। लेकिन इससे पहले जून 2022 में उनकी सेवाओं को आठ महीने के लिए बड़ा दिया गया था। दिसंबर 2022 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज्य सरकार ने उनकी सेवाओं का विस्तार किया था।

--आईएएनएस

एफजेड/एएनएम

WhatsApp Group Join Now