अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात

नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। भारत में तैनात अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। अमेरिकी राजदूत एरिक गासेर्टी ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय जाकर केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन का नेतृत्व करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।
 | 
नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। भारत में तैनात अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। अमेरिकी राजदूत एरिक गासेर्टी ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय जाकर केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन का नेतृत्व करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

अमेरिकी राजदूत की भाजपा अध्यक्ष के साथ इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्तियों की इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान आपसी हितों और भारत-अमेरिका संबंधों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

आपको याद दिला दें कि, अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने हाल ही में भारत और अमेरिका के संबंधों को विशेष बताते हुए यह कहा था कि वे सुरक्षित भारत चाहते हैं और भारत के साथ मिलकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित बनाना चाहते हैं। उन्होंने द्विपक्षीय दौरों का जिक्र करते हुए यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंधों को और भी अधिक मजबूती मिलेगी।

--आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now