अमित शाह ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर जताया शोक

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। दिग्गज शेयर निवेशक और बड़े उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला का रविवार को मुंबई में निधन हो गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनके निधन पर शोक जताया है। झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
 | 
अमित शाह ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर जताया शोक नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। दिग्गज शेयर निवेशक और बड़े उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला का रविवार को मुंबई में निधन हो गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनके निधन पर शोक जताया है। झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले दिग्गज शेयर निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ। झुनझुनवाला के निधन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है। एक ट्वीट में अमित शाह ने कहा कि राकेश झुनझुनवाला के अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने कई निवेशकों को प्रेरित किया है। अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार में उनके कामों के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

राकेश झुनझुनवाला का नाम देश के बड़े शेयर निवेशकों में आता था। हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक झुनझुनवाला ने हाल ही में आकासा एयरलाइन्स में बड़ा निवेश भी किया था। 7 अगस्त से उनकी एयरलाइन्स कंपनी ने अपना ऑपरेशन भी शुरू कर दिया। गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं से भी अच्छे संबंध रहे हैं।

--आईएएनएस

संकेत/एसकेपी

WhatsApp Group Join Now