अनंतनाग में बस दुर्घटना में आईटीबीपी के 6 जवानों की मौत, 30 घायल (लीड-1)

श्रीनगर, 16 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में मंगलवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से आईटीबीपी के 6 जवानों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक जवान घायल हो गए।
 | 
अनंतनाग में बस दुर्घटना में आईटीबीपी के 6 जवानों की मौत, 30 घायल (लीड-1) श्रीनगर, 16 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में मंगलवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से आईटीबीपी के 6 जवानों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक जवान घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम तहसील के चंदनवाड़ी इलाके में अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करने के बाद आईटीबीपी के जवान वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

सूत्रों ने कहा, इस दुर्घटना में छह आईटीबीपी कर्मियों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

WhatsApp Group Join Now