महाराष्ट्र के राज्यपाल ने अनुच्छेद 370 कश्मीर पर पुस्तक का विमोचन किया

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बुधवार को विश्वास जताया कि जम्मू-कश्मीर एक बार फिर अपना खोया हुआ गौरव वापस पा लेगा और धरती पर स्वर्ग बन जाएगा।
 | 
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने अनुच्छेद 370 कश्मीर पर पुस्तक का विमोचन किया मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बुधवार को विश्वास जताया कि जम्मू-कश्मीर एक बार फिर अपना खोया हुआ गौरव वापस पा लेगा और धरती पर स्वर्ग बन जाएगा।

राज्यपाल की यह टिप्पणी पुस्तक कश्मीर की क्यारी में आग की लत आखिर कब तक का विमोचन करते हुए आई।

बुडकी की किताब अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर में आई।

कोश्यारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में कश्मीर का योगदान विशाल और विविध है, पाणिनि, भरत मुनि (नाट्य शास्त्र), कल्हण, अभिनवगुप्त और अन्य की कृतियां अमर हैं।

उन्होंने देश के गैर-हिंदी भाषी क्षेत्रों में हिंदी को लोकप्रिय बनाने और उनके सामाजिक कार्यों के लिए लेखक की सराहना की और इस अवसर पर 30 साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर पंडित महेश आचार्य और दिनेश बरोट जैसी प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में कश्मीरी हिंदी संगम द्वारा प्रकाशित और बुडकी द्वारा संपादित एक पत्रिका, कश्मीर संदेश का भी विमोचन किया गया।

--आईएएनएस

एएनएम/एएनएम