कविता-बोल रहा है देश का सैनिक

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता-बोल रहा है देश का सैनिक

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत सरस्वती पब्लिक स्कूल नौकुचियाताल, भीमताल से अनुष्का राय की शानदार कविता पढ़िए-

देखो-देखो बोल रहा है, देश का सैनिक
हंस ले हंस ले जहां मेरे तू हंस ले
हंस ले हंस ले मां मेरी तू हंस ले
तेरे लिए खड़ा तेरा बेटा है, तेरी ढाल बना तेरा बेटा है।
बंगाली में, कश्मीरी में, मल्लयालम में भी आज ये देश बोलेगा
स्वतंत्रायादिनाउ, स्वतंत्रयादिवसम, स्वतंत्रामयादिवसम की हार्दिक शुभकामनाएं।
माना कि आई है मुश्किल घड़ी, इस घड़ी में देश का नाम बढ़ना है।
मास्क लगाना है, एक बार फिर झंडा लहराना है,
हम इतनी सी मुश्किल से डरते हैं।
जरा याद करो उन वीरों को जिन्होंने दी बलिदानी है
जाने कितनों की जान गई ये सोच के कि देश को आजादी दिलानी है।
अब डरना नहीं है कुछ करना है, वंदेमातरम।