Depression: 400 में से इतने लोगों के मन में आता है आत्महत्या का ख्याल, बड़ी संख्या में लोग हो रहे हैं डिप्रेशन का शिकार

बरेली: हमारे जीवन में हमेशा एक जैसी परिस्थितियां ही नहीं रहती हैं। जिंदगी में कुछ अच्छा होता है, तो कुछ बुरा भी होता है। एक समय ऐसा भी होता है जब हमें नकारात्मक विचार (Negative Thoughts) घेर लेते हैं और हमें चारों और निराशा ही दिखाई देती है। ऐसे में अपनी जिंदगी को खत्म कर
 | 
Depression: 400 में से इतने लोगों के मन में आता है आत्महत्या का ख्याल, बड़ी संख्या में लोग हो रहे हैं डिप्रेशन का शिकार

बरेली: हमारे जीवन में हमेशा एक जैसी परिस्थितियां ही नहीं रहती हैं। जिंदगी में कुछ अच्छा होता है, तो कुछ बुरा भी होता है। एक समय ऐसा भी होता है जब हमें नकारात्मक विचार (Negative Thoughts) घेर लेते हैं और हमें चारों और निराशा ही दिखाई देती है। ऐसे में अपनी जिंदगी को खत्म कर लेना वह अपनों से दूर जाना गलत साबित होता है। बरेली के मानसिक रोग विभाग (Mental Diseases Department) में हर महीने लगभग 400 से 450 डिप्रेशन के मरीज पहुंच रहे हैं। जिसमें से लगभग 15 से 25 मरीज ऐसे आते हैं, जिनके मन में आत्महत्या करने जैसे विचार आ रहे होते हैं। लेकिन दवा और काउंसलिंग (Medication and Counselling) में वह बिल्कुल ठीक हो जाते हैं।

Depression: 400 में से इतने लोगों के मन में आता है आत्महत्या का ख्याल, बड़ी संख्या में लोग हो रहे हैं डिप्रेशन का शिकारमानसिक रोग विभाग के मनोचिकित्सक डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि डिप्रेशन (Depression) के अलग-अलग कारण होते हैं। मुख्य रूप से डिप्रेशन का कारण घरेलू अनबन, कैरियर के टेंशन, पढ़ाई की टेंशन, सफलता न मिलने की टेंशन, जीवन में उथल-पुथल, ऑफिस का दबाव, कभी-कभी अपने बारे में गलत अफवाह और कानाफूसी के चलते भी इंसान डिप्रेशन का शिकार हो जाता है। उन्होंने बताया कि दो महीने में पांच ऐसे मरीज उनके पास आए हैं जिनके मन में आत्महत्या (Suicide) करने के विचार आ रहे थे। ऐसे मरीजों पर इलाज के साथ-साथ काउंसलिंग भी अच्छा असर दिखाती है।

http://www.narayan98.co.in/

Depression: 400 में से इतने लोगों के मन में आता है आत्महत्या का ख्याल, बड़ी संख्या में लोग हो रहे हैं डिप्रेशन का शिकार

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8