नई दिल्ली- उप राष्ट्रपति ने किया प्राचार्य डॉ. कौशिक की पुस्तक का विमोचन, शिक्षा के लिए ऐसे किया प्रेरित

Delhi News-स्थानीय यूसीएसकेएम स्कूल के प्राचार्य एवं विश्व विख्यात शिक्षाविद डॉ. प्रभात कौशिक द्वारा लिखित एवं प्रकाशित टीआरजीएन एनिग्मा नामक पुस्तक का विमोचन देश के उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू द्वारा उपराष्ट्रपति भवन के सरदार बल्लभ भाई पटेल सभागार नई दिल्ली में विगत दिवस किया गया। इस खास समारोह में यूसीएसकेएम स्कूल की छात्रा नव्या कौशिक
 | 
नई दिल्ली- उप राष्ट्रपति ने किया प्राचार्य डॉ. कौशिक की पुस्तक का विमोचन, शिक्षा के लिए ऐसे किया प्रेरित

Delhi News-स्थानीय यूसीएसकेएम स्कूल के प्राचार्य एवं विश्व विख्यात शिक्षाविद डॉ. प्रभात कौशिक द्वारा लिखित एवं प्रकाशित टीआरजीएन एनिग्मा नामक पुस्तक का विमोचन देश के उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू द्वारा उपराष्ट्रपति भवन के सरदार बल्लभ भाई पटेल सभागार नई दिल्ली में विगत दिवस किया गया। इस खास समारोह में यूसीएसकेएम स्कूल की छात्रा नव्या कौशिक द्वारा लिखित पुरस्कार प्राप्त दो पुस्तकों का भी उपराष्ट्रपति ने विमोचन किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति पुस्तक में वर्णित विषय वस्तु पर खचाखच भरे सभागार में मौजूद सभी गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों और शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग एवं समर्पण के लिए प्रेरित किया।

नई दिल्ली- उप राष्ट्रपति ने किया प्राचार्य डॉ. कौशिक की पुस्तक का विमोचन, शिक्षा के लिए ऐसे किया प्रेरित
किताब का विमोचन करते उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ।

उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि यह पुस्तक विद्या ट्री फाउंडेशन के बैनर तले प्रोफेसर ग्रुप कैप्टेन ओपी शर्मा और डा. कौशिक द्वारा प्रसिद्ध शिक्षाविदों पर लिखे जाने वाली 21 पुस्तकों की श्रृंखला के लिए में उन्हें साधुवाद देता हूं और आशा है कि मौजूदा समय में शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को प्रेरित किया जा सकेगा। आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के आधिकारिक चिकित्सक डॉ. हर्ष महाजन, ग्रुप कैप्टेन शर्मा डीएवी के वाईस चेयरमैन तिलक राज गुप्ता और डॉ. प्रभात कौशिक ने भी सभा को संबोधित किया।

नई दिल्ली- उप राष्ट्रपति ने किया प्राचार्य डॉ. कौशिक की पुस्तक का विमोचन, शिक्षा के लिए ऐसे किया प्रेरित
छात्रा नव्या कौशिक द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन करते अतिथिगण।

इस मौके पर चिल्ड्रेन्स अकादमी के डायरेक्टर श्रीश पाठक ने कार्यक्रम में शिरकत कर हौंसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि डा. कौशिक के ऊपर लिखी जा रही पुस्तक का विमोचन भी शीघ्र किया जायेगा। समारोह में इंडिया टीवी के एंकर रजत शर्मा ने नव्या कौशिक की तारीफ की। इस अवसर पर भारत सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, राजनेता, भिवाड़ी, डा. नीरज अग्रवाल, डा. राकेश सोनी, पंकज अग्रवाल (अध्यक्ष भारत विकास परिषद) सत्येंद्र पाठक, एसबीआई विवेक शर्मा, विकास कुमार, तेजवीर सिडाना एक्सिस बैंक, रूपेश कौशिक , सीए ब्रिज मोहन अग्रवाल, इंजीनियर विवेक जिंदल
व देशभर से आने वाले गणमान्य नागरिक, पत्रकार, डीएवी संस्थान और शिक्षा जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं।