दिल्ली-सूरत अग्निकांड के बाद जागी सरकार, चौथे मंजिल से ऊपर चल रहे कोचिंग सेंटर होंगे बंद

दिल्ली –सूरत अग्निकांड को नजर में रखते हुए दिल्ली सरकार ने नए अग्निसुरक्षा उपाय अधिसूचित किए। इन उपायों में भवन उपनियम में छत एवं भूतल में रसोई घरों पर प्रतिबंध और कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर लगाना शामिल है। आदेश में कहा गया है कि शहर की दमकल सेवा भवनों में स्थित सभी कोचिंग सेंटरों की तत्काल
 | 
दिल्ली-सूरत अग्निकांड के बाद जागी सरकार, चौथे मंजिल से ऊपर चल रहे कोचिंग सेंटर होंगे बंद

दिल्ली –सूरत अग्निकांड को नजर में रखते हुए दिल्ली सरकार ने नए अग्निसुरक्षा उपाय अधिसूचित किए। इन उपायों में भवन उपनियम में छत एवं भूतल में रसोई घरों पर प्रतिबंध और कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर लगाना शामिल है। आदेश में कहा गया है कि शहर की दमकल सेवा भवनों में स्थित सभी कोचिंग सेंटरों की तत्काल जांच करें। दिल्ली शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ल्सी सरकार के शहरी विकास विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया कि गेस्ट हाउस के लिये उन भवनों को फायर एनओसी जारी नहीं किया जायेगा जिनमें चार से अधिक मंजिल हैं।

दिल्ली-सूरत अग्निकांड के बाद जागी सरकार, चौथे मंजिल से ऊपर चल रहे कोचिंग सेंटर होंगे बंद

दिल्ली-सूरत अग्निकांड के बाद जागी सरकार, चौथे मंजिल से ऊपर चल रहे कोचिंग सेंटर होंगे बंद
इस आदेश के बाद दिल्ली में कोचिंग सेंटर चला रहे संचालकों में खलबली मच गई है। अर्बन डेवलपमेंट विभाग ने भी तीनों एमसीडी को आदेश जारी किया है। विभाग ने बिल्डिंग बॉयलॉज का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार का यह कदम काफी कारगार साबित हो सकता है। क्योंकि ज्यादातर कोचिंग सेंटर चौथे से पांचवें मंजिलों में होते है।

WhatsApp Group Join Now