दिल्ली-आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगा इंडिया, इन भारतीय शेरों से घबराया आस्ट्रेलियां

नई दिल्ली-आज विश्वकप भारत का मुकाबला आस्ट्रेलिया से होगा। इस भिड़त के लिए दोनों टीमें तैयार है। भारत किसी भी हाल में यह मैच हारना नहीं चाहता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जीत हासिल करने के लिए भारत अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर भी मैदान में उतर सकता है। 3 बजे से शुरू मैच शुरू
 | 
 दिल्ली-आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगा इंडिया, इन भारतीय शेरों से घबराया आस्ट्रेलियां

नई दिल्ली-आज विश्वकप भारत का मुकाबला आस्ट्रेलिया से होगा। इस भिड़त के लिए दोनों टीमें तैयार है। भारत किसी भी हाल में यह मैच हारना नहीं चाहता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जीत हासिल करने के लिए भारत अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर भी मैदान में उतर सकता है। 3 बजे से शुरू मैच शुरू होगा। यह मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में वेस्ट इंडीज को हराया था। डेविड वानüर, नाथन कुल्टर नाइल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टाकü आस्ट्रेलिया के लिए खास है। इसके अलावा फिंच अपने दम पर मैच जिताने का मद््दा रखते है।

 दिल्ली-आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगा इंडिया, इन भारतीय शेरों से घबराया आस्ट्रेलियां

अकेले रोहित काफी है आस्ट्रेलिया को हराने के लिए

पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदशüन किया था। शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने विकेट निकाले थे तो वहीं भुवनेश्वर ने रन रोके थे। इनके बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय गेंदबाजी चिंता का सबब रहेगी। लेकिन फिर भी बुमराह, भुवनेश्वर, कुलदीप और चहल पर पूरा दामोदार रहेगा इनका साथ देंगे हादिüक पांडया। इसके अलावा बल्लेबाजी में आस्ट्रेलिया को अकेले हराने के लिए रोहित शमाü काफी है वह बेहतरीन फामü में है। वही कोहली, धोनी, पांडया पर सबकी नजरें रहेंगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub