हल्द्वानी – देखें video ओह ! विदेशी लड़की के ब्लाउज में नोट दबाते हुए स्टोन क्रेशर मालिक और उद्योगपति, पुलिस जांच में जुटी

कुमाऊं का मुख्य द्वार हल्द्वानी शहर जहां की कुमाऊंनी संस्कृति हमारी रगों में बसी हुई है, लेकिन यहां एक प्रतिष्ठित होटल में शादी समारोह के दौरान बिना अनुमति के बुलाई गईं विदेशी युवतियों ने जमकर अश्लीलता फैलाई। शराब के साथ विदेशी युवतियों पर नोट उड़ाने के साथ खूब शराब के जाम छलकाए गए। जिसकी भनक
 | 
हल्द्वानी – देखें video ओह ! विदेशी लड़की के ब्लाउज में नोट दबाते हुए स्टोन क्रेशर मालिक और उद्योगपति, पुलिस जांच में जुटी

कुमाऊं का मुख्य द्वार हल्द्वानी शहर जहां की कुमाऊंनी संस्कृति हमारी रगों में बसी हुई है, लेकिन यहां एक प्रतिष्ठित होटल में शादी समारोह के दौरान बिना अनुमति के बुलाई गईं विदेशी युवतियों ने जमकर अश्लीलता फैलाई। शराब के साथ विदेशी युवतियों पर नोट उड़ाने के साथ खूब शराब के जाम छलकाए गए। जिसकी भनक पुलिस व खुफिया विभागों को नहीं लग पाई। गौरतलब है ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कई स्टोन क्रशर मालिक व कई उद्योगपति नजर आ रहे हैं।

क्या कजाकिस्तान और रूस से बुलाई गईं थी युवतियां

27 दिसंबर को हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित परिवार ने बरेली रोड स्थित होटल (बैंक्वेट हॉल) में शादी की पार्टी रखी थी, बताया जा रहा है कि कजाकिस्तान व रूस से युवतियां बुलाई गईं थीं, वह भी बिना अनुमति के। शादी पार्टी में युवतियों सेे आधी रात तक डीजे पर युवतियों से अश्लील डांस करवाया गया और जमकर शराब परोसने के साथ नोट भी उड़ाए गए, और बाद में विदेशी यवुतियों को वापस भेज दिया गया।

हल्द्वानी – देखें video ओह ! विदेशी लड़की के ब्लाउज में नोट दबाते हुए स्टोन क्रेशर मालिक और उद्योगपति, पुलिस जांच में जुटी

https://www.youtube.com/watch?v=riAuN8ThgbI&feature=youtu.be

देखें वीडियों और सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल न्यूज टुडे नेटवर्क

https://youtu.be/riAuN8ThgbI

क्या है पुलिस का कहना

पुलिस का कहना है कि होटलों में डांस के लिए विदेशी डांसरों को बुलाने के लिए पुलिस विभाग से अनुमति लेनी होती है। खुफिया विभाग को भी सूचना देनी होती है। जिसके आधार पर कागजात व वीजा की पड़ताल की जाती है। लेकिन आयोजकों ने इन सब की अनदेखी की है। सीओ दिनेश चंद्र डौंडियाल का कहना है कि विदेशी युवतियों के आने की पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली। होटल में अगर इस तरह की गतिविधियां पाई गईं तो इसकी जांच होगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।