देहरादून-ऐसे कर दी युवती से साढ़े तेरह लाख रुपये की ठगी, उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबिल समेत छह लोगों पर मुकदर्मा दर्ज

देहरादून-राजधानी में एक युवती से ठगी का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजधानी के नेहरू कॉलोनी के नवादा की रहने वाली एक युवती अपने सहकर्मी पर ठगी का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि कभी कर्ज चुकाने और कभी
 | 
देहरादून-ऐसे कर दी युवती से साढ़े तेरह लाख रुपये की ठगी, उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबिल समेत छह लोगों पर मुकदर्मा दर्ज

देहरादून-राजधानी में एक युवती से ठगी का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजधानी के नेहरू कॉलोनी के नवादा की रहने वाली एक युवती अपने सहकर्मी पर ठगी का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि कभी कर्ज चुकाने और कभी नौकरी दिलाने के नाम पर युवक ने उसे पैसे ठगे। इस मामले में युवती ने तहरीर देकर उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबिल समेत परिवार के करीब 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में संयोगिता नाम की युवती ने लिखा है कि वर्ष 2012 में वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। इस दौरान यहां काम करने वाले अरशद अली पुत्र कलीमुल्ला खान निवासी त्रिमूर्ति विहार टर्नर रोड की वर्ष 2013 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में संविदा पर नौकरी लग गई।

देहरादून-ऐसे कर दी युवती से साढ़े तेरह लाख रुपये की ठगी, उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबिल समेत छह लोगों पर मुकदर्मा दर्ज

पुलिसकर्मी के भाई ने की है ठगी

युवती ने लिखा है कि इसके कुछ समय पर अरशद ने उससे करीब साढ़े पांच लाख रुपये उधार लिये। इसके बाद अरशद ने कहा कि वह साढ़े पांच लाख रुपये का इंतजाम और कर ले, उसकी अपने विभाग में नौकरी लगवा देगा। नौकरी के लालच में युवती झांसे में आग गई ओर उसे साढ़े पांच लाख रुपये दे दिए। जब उसने पैसे मांगे तो युवती का आरोप है कि अरशद
का एक भाई असजद पुलिस विभाग में कांस्टेबिल है। उसने धमकी दी कि बार-बार पैसा मांगा तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा। इसके अलावा अरशद की मां और बहन ने भी उससे अलग-अलग कामों के लिए रुपये मांगे। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अरशद, उसके पिता कलीमुल्ला, भाई अशजद समेत परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
गया है।