देहरादून-आज सरकार ने अपने फैसले को पलटते हुए एक बार फिर शीतकालीन अवकाश शुरू कर दिये है। सरकार द्वारा 10वीं 12वीं के शीतकालीन अवकाश निरस्त करने के फैसले को अब वापस ले लिया है। आज शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने नया आदेश जारी करते हुए 24 दिसंबर को जारी किए गए 10वीं और 12वीं के स्कूलों के शीतकालीन अवकाश निरस्त किए जाने संबंधी शासनादेश को समाप्त कर दिया है।
जिसके बाद अब पूर्व की भांति शीतकालीन अवकाश की व्यवस्था रहेगी। साथ ही कक्षा 10वीं एवं बाहर के बोर्ड परीक्षा में ध्यान में रखते हुए इन कक्षाओं के कोर्स पूर्ण कराने के लिए प्रथक से कार्य योजना या दिशा निर्देश दिए जाएंगे।