देहरादून-पत्नी का चुनाव प्रचार कर रहे थे अफसर साहब, शिकायत के बाद हो गई ये बड़ी कार्रवाई

देहरादून-प्रदेशभर में पंचायती चुनाव का शोर है। एक के बाद एक दावेदार मैदान पर है। ऐसे में यहां एक महिला का प्रचार उनका पति कर रहा था। पति एक विभाग में अफसर है। बताया जा रहा है कि जिला पंचायत वार्ड से उनकी पत्नी चुनावी मैदान में है। ऐसे में चुनाव प्रचार में उनके अफसर
 | 
देहरादून-पत्नी का चुनाव प्रचार कर रहे थे अफसर साहब, शिकायत के बाद हो गई ये बड़ी कार्रवाई

देहरादून-प्रदेशभर में पंचायती चुनाव का शोर है। एक के बाद एक दावेदार मैदान पर है। ऐसे में यहां एक महिला का प्रचार उनका पति कर रहा था। पति एक विभाग में अफसर है। बताया जा रहा है कि जिला पंचायत वार्ड से उनकी पत्नी चुनावी मैदान में है। ऐसे में चुनाव प्रचार में उनके अफसर पति जा रहे है। किसी ने उनकी शिकायत की तो साहब का स्थानांतरण करने के बाद उन्हें चुनाव ड्यूटी से भी हटा दिया गया।

देहरादून-पत्नी का चुनाव प्रचार कर रहे थे अफसर साहब, शिकायत के बाद हो गई ये बड़ी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि चकराता खंड विकास कार्यालय में तैनात सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद जोशी की पत्नी मीरा मोहना वार्ड से जिला पंचायत का चुनाव लडऩे की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में जोशी कार्यालय में न रहकर क्षेत्र में अपनी पत्नी का चुनाव प्रचार कर रहे है। इसकी शिकायत किसी ने डीएम को कर दी। जिसके बाद डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिये। अब नियम के अनुसार उन्हें चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा।