देहरादून- पार्टी में रहकर भाजपा के खिलाफ कर रहे थे बगावत, अब होने जा रही ये बड़ी कार्यवाई

आगामी 5 अक्टूबर से उत्तराखंड में पंचायत होने है। जिसको लेकर नैनीताल जिले में प्रशासन से लेकर शासन तक सख्त रवैया अपनायें हुए है। इसी क्रम में पंचायत चुनाव को लेकर बगावत करने वाले 40 सदस्यों को भाजपा ने पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी ने ये बड़ा कदम सभी सदस्यों की
 | 
देहरादून- पार्टी में रहकर भाजपा के खिलाफ कर रहे थे बगावत, अब होने जा रही ये बड़ी कार्यवाई

आगामी 5 अक्टूबर से उत्तराखंड में पंचायत होने है। जिसको लेकर नैनीताल जिले में प्रशासन से लेकर शासन तक सख्त रवैया अपनायें हुए है। इसी क्रम में पंचायत चुनाव को लेकर बगावत करने वाले 40 सदस्यों को भाजपा ने पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी ने ये बड़ा कदम सभी सदस्यों की विरोधी गतिविधियों के लिए दोषी मानते हुए उठाया है। भाजपा के दिग्गज मंत्रियों की माने तो जल्द ही इनके निष्कासन की कार्यवाही भी की जायेगी।

जल्द होगी निष्कासन की कार्यवाही

भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने जिला स्तर पर गठित समितियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर पार्टी के समर्थित प्रत्याशी के विरूद्ध नामांकन भरने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में प्रथम द्रष्टया संलिप्तता के कारण 40 सदस्यों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है। शीघ्र ही उनके निष्कासन की कार्यवाही की जायेगी।

देहरादून- पार्टी में रहकर भाजपा के खिलाफ कर रहे थे बगावत, अब होने जा रही ये बड़ी कार्यवाई

पदमुक्त होने वाले सर्वाधिक 14 सदस्य टिहरी से हैं जबकि नैनीताल से 9, बागेश्वर से 6, पिथौरागढ से 4, पौडी, उत्तरकाशी और देहरादून से 2-2 तथा अल्मोडा से एक सदस्य को पदमुक्त किया गया है। प्रदेश में 5, 11 और 16 अक्टूबर को तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं।