देहरादून- पढिय़े क्या है मामला, उधर से आवाज आई बैंक मैनेजर बोल रहा हूं इधर छात्र पहुंचा कोतवाली

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-जालसाजों द्वारा ठगी का कारोबार लगातार चल रहा है। कभी किसी तरह कभी किसी तरह जालसाल लोगोंं के खातों से उनकी मेहनत की कमाई उड़ा रहे है। लेकिन इसका कोई ठोस समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही वाक्या देहरादून निवासी एक छात्र के साथ हुआ बैंक मैनेजर बनकर जालसाज ने छात्र
 | 
देहरादून- पढिय़े क्या है मामला, उधर से आवाज आई बैंक मैनेजर बोल रहा हूं इधर छात्र पहुंचा कोतवाली

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-जालसाजों द्वारा ठगी का कारोबार लगातार चल रहा है। कभी किसी तरह कभी किसी तरह जालसाल लोगोंं के खातों से उनकी मेहनत की कमाई उड़ा रहे है। लेकिन इसका कोई ठोस समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही वाक्या देहरादून निवासी एक छात्र के साथ हुआ बैंक मैनेजर बनकर जालसाज ने छात्र के खाते की डीटेल पूछकर 90 हजार रुपये उड़ा दिए। मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्र राहुल ने पुलिस को बताया कि अमित मिश्रा के नाम के व्यक्ति ने उसे तीन अलग-अलग नंबरों से फोन किया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देहरादून- पढिय़े क्या है मामला, उधर से आवाज आई बैंक मैनेजर बोल रहा हूं इधर छात्र पहुंचा कोतवाली

खाते से उड़ाये 90 हजार

राहुल राठौर पुत्र स्वराज सिंह निवासी ग्राम खाती, कालसी, चकराता हाल निवासी तोमर एकेडमी निकट चावला चौक का एसबीआइ में अकाउंट है। वह स्नातक का छात्र है। राहुल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 21 दिसंबर को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उसने अपना नाम अमित मिश्रा बताया और कहा कि वह एसबीआइ में मैनेजर है। इस दौरान उसने खुद खाते की पूरी डीटेल बताई, जिससे विश्वास हो गया कि वह बैंक में ही है। इसके बाद उसने कहा कि एटीएम कार्ड की वैधता बढ़ानी है तो उसे कुछ और जानकारी देनी होगी। जालसाज ने आगे बताया कि एक एसएमएस आएगा जिसे छात्र को उसे फॉरवर्ड करना है। इसके बाद छात्र ने ऐसा ही किया। जिसके कुछ देर बाद उसके खाते से 90 हजार रुपये निकल गए। तब उसे ठगी का अहसास हुआ।