देहरादून – बेटियों को बढ़ावा देने के लिए सीएम त्रिवेंद्र की क्या है अनोखी पहल, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून – प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की एक और पहल सामने आई है जी हां कैसे सीएम लोकल के लिए वोकल है यह केवल बोलते नहीं करके भी दिखाते हैं जी हां यह बेहद प्रसन्नता का विषय है कि उत्तराखंड की पारंपरिक ऐपण कला को देश विदेश में ख्याति दिलाने के लिए ऐपण
Feb 3, 2021, 14:07 IST
|

देहरादून – प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की एक और पहल सामने आई है जी हां कैसे सीएम लोकल के लिए वोकल है यह केवल बोलते नहीं करके भी दिखाते हैं जी हां यह बेहद प्रसन्नता का विषय है कि उत्तराखंड की पारंपरिक ऐपण कला को देश विदेश में ख्याति दिलाने के लिए ऐपण से जुड़ी हमारी बेटियों ने एक अभिनव प्रयोग किया है
मुख्यमंत्री ने दफ्तरों में नेमप्लेट और साइनबोर्ड ऐपण कला में लगाने की शुरुआत अपने दफ्तर से की है। साफ है मुख्यमंत्री ने पहाड़ की बेटियों का ना केवल सम्मान किया है वही खुद आगे बढ़ते हुए लोगों के लिए भी प्रेरणा का काम किया है हमारी आप सभी से अपील है हमारी लोककला के प्रचार प्रसार और इससे जुड़े लोगों की आजीविका में सुधार के लिए हर दफ्तर और अपने घरों में नेमप्लेट ऐपण कला से बनवाएं।
WhatsApp Group
Join Now