देहरादून- बाहरी राज्यों के कोविड विजेताओं के लिए वेलकम घोषणा, जाने क्या बोले सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

बाहरी राज्यों से उत्तराखंड घूमने आने वाले कोविड विजेताओं पर रोक नहीं लगाई जाएगी। इस बात की घोषणा खुद सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की है। उनकी माने तो इससे प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके लोग उत्तराखंड की आबोहवा का आनंद ले सकते
 | 
देहरादून- बाहरी राज्यों के कोविड विजेताओं के लिए वेलकम घोषणा, जाने क्या बोले सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

बाहरी राज्यों से उत्तराखंड घूमने आने वाले कोविड विजेताओं पर रोक नहीं लगाई जाएगी। इस बात की घोषणा खुद सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की है। उनकी माने तो इससे प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके लोग उत्तराखंड की आबोहवा का आनंद ले सकते हैं।

देहरादून- बाहरी राज्यों के कोविड विजेताओं के लिए वेलकम घोषणा, जाने क्या बोले सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

सीएम ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने वालों की कोई जांच नहीं की जाएगी और न ही क्वारंटीन किया जाएगा। सरकार ने अन्य पर्यटकों के लिए 72 घंटे पहले आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त लैब से जांच करने वाले पर्यटकों को प्रदेश में आने की अनुमति दी है।

सात दिन के लिए होटल की बुकिंग अनिवार्य

मौजूदा हालातों में यदि कोई पर्यटक बिना जांच लिए आता है तो उसे सात दिन के लिए होटल की बुकिंग करनी होगी और सात दिन तक होटल में रहना होगा। इसके बाद ही वे प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भ्रमण करने जा सकते हैं। लेकिन कोरोना विजेताओं के लिए इसी तरह की कोई शर्त नहीं रखी गई है। पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के लिए सरकार का यह फैसला अहम माना जा रहा है। वहीं होटल व्यवसायियों ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुए बाहरी राज्यों के लोगों को प्रदेश में आने पर विशेष छूट देने की भी पहल की है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub