देहरादून-उत्तराखंड की बेटी सुनीता को मिलेगा राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार, जानिये उनके खास काम

Dehradun News-आगामी दिसंबर माह में देवभूम की बेटी देहरादून स्थित गांधी शताब्दी अस्पताल में तैनात सीनियर नर्स सुनीता रावत को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। सुनीता गांधी शताब्दी अस्पताल के नेत्र रोग विभाग एवं गाइनी विभाग में बेहतरीन कार्य करती रही हैं। वह वर्तमान
 | 
देहरादून-उत्तराखंड की बेटी सुनीता को मिलेगा राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार, जानिये उनके खास काम

Dehradun News-आगामी दिसंबर माह में देवभूम की बेटी देहरादून स्थित गांधी शताब्दी अस्पताल में तैनात सीनियर नर्स सुनीता रावत को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। सुनीता गांधी शताब्दी अस्पताल के नेत्र रोग विभाग एवं गाइनी विभाग में बेहतरीन कार्य करती रही हैं। वह वर्तमान में सिस्टर इंचार्ज पद पर तैनात हैं। पहले वह दून अस्पताल में तैनात थी। उनके सेवाकाल को 25 वर्ष हो चुके हैं। वही करीब 60 हजार नेत्र रोगियों के ऑपरेशन में सहयोग कर चुकी है।

देहरादून-उत्तराखंड की बेटी सुनीता को मिलेगा राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार, जानिये उनके खास काम
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष 35 कार्मिकों को यह पुरस्कार दिया जाता है। इनमें 12 एएनएम, 20 नर्स एवं 3 एचडब्ल्‍यू यानि हेल्थ वर्कर शामिल हैं। 12 मई को दिया जाना वाला यह पुरस्कार इस बार चुनाव आचार संहिता के चलते नहीं दिया गया। अब दिसंबर में आयोजित होने वाले समारोह में यइ पुरस्कार दिया जायेंगा। सुनीता को पुरस्कार में 50 हजार रुपये की धनराशि के अलावा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे।