देहरादून- उत्तराखंड को विश्व पटल पर ऐसे प्रमोट करना चाहती है बॉलावुड अभिनेत्री उर्वशी, बनी इस देश की मिस टूरिज्म ब्रांड एंबेसडर

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-एक बार फिर विश्व पटल पर उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है। इस बार ये नेक काम किया है बॉलावुड अभिनेत्री व उत्तराखंड निवासी उर्वशी रौतेला ने। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को आबूधाबी का टूरिज्म ब्रांड एंबेसडर बनने का मौका मिला है। एक सप्ताह का टूरिज्म प्रमोशन करने के बाद उर्वशी आबूधाबी से परिवार
 | 
देहरादून- उत्तराखंड को विश्व पटल पर ऐसे प्रमोट करना चाहती है बॉलावुड अभिनेत्री उर्वशी, बनी इस देश की मिस टूरिज्म ब्रांड एंबेसडर

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-एक बार फिर विश्व पटल पर उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है। इस बार ये नेक काम किया है बॉलावुड अभिनेत्री व उत्तराखंड निवासी उर्वशी रौतेला ने। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को आबूधाबी का टूरिज्म ब्रांड एंबेसडर बनने का मौका मिला है। एक सप्ताह का टूरिज्म प्रमोशन करने के बाद उर्वशी आबूधाबी से परिवार के साथ वापस मुंबई लौट आई हैं। उर्वशी अपनी कॉमेडी फिल्म पांगपंथीकी शूटिंग में व्यस्त है। उर्वशी रौतेला को आबूधाबी के टूरिज्म ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है। देवभूमि उत्तराखंड से उर्वशी को बड़ा लगाव है। वह बचपन से यहां पली है। अपने पैतृक ग्राम सकमुंडा आते रहती है। आज बेटियों ने उत्तराखंड का नाम दुनियां भर में रोशन किया है।

देहरादून- उत्तराखंड को विश्व पटल पर ऐसे प्रमोट करना चाहती है बॉलावुड अभिनेत्री उर्वशी, बनी इस देश की मिस टूरिज्म ब्रांड एंबेसडर

तमन्ना उत्तराखंड की ब्रांड एंबेसडर बनना-उर्वशी

आबूधाबी का ब्रांड एंबेसडर बनने से उर्वशी काफी खुश नजर आयी। उन्होंने बताया कि अबूधाबी में उनके काफी प्रशंसक है। पर्यटन के लिहाज से अबूधाबी की एक विशेष पहचान है। लेकिन उर्वशी की इच्छा है कि वह उत्तराखंड की ब्रांड एंबेसडर बने। उन्हें अपनी जन्मभूमि से बेहद प्यार है। यहां की संस्कृति, रीति-रिवाज वह कभी नहीं भूला सकती है। उन्होंने कहा
कि वह पूरे विश्व पर्यटन के लिए उत्तराखंड को प्रमोट करना चाहती है। इससे उसे बहुत खुशी होगी। भले ही आबूधाबी का मिस टूरिज्म ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है लेकिन दिल का देवभूमि का है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub