
प्रदेशभर के डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें उच्चशिक्षा ग्रहण करने के बाद अब राज्य के प्रमुख कोचिंग सेंटरों में आईएएस और पीसीएस की कोचिंग दी जाएगी। यह कोचिंग हर वर्ग के गरीब विद्यार्थियों को मुफ्त में दी जाएगी। इसके लिए प्रदेशभर से आर्थिक आधार पर पीसीएस के लिए 25 और आईएएस की कोचिंग के लिए 25 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
सरकार ने लिया फैसला
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की माने तो उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक पिछड़े हर वर्ग के विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा दिये जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेशभर से 50 छात्रों का चयन किया जाएगा। कोचिंग का सारा शुल्क प्रदेश सरकार वहन करेगी।