देहरादून- इस दिन से होंगी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षायें, इन नियमों का रखा जाएगा ध्यान

कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखंड में शिक्षक संस्थानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाईन पढ़ाई कराने के बाद अब उत्तराखंड बोर्ड और विश्ववि्यालयों के सामने परीक्षा की चुनौती खड़ी है, ऐसे में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने वार्षिक और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय
 | 
देहरादून- इस दिन से होंगी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षायें, इन नियमों का रखा जाएगा ध्यान

कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखंड में शिक्षक संस्थानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाईन पढ़ाई कराने के बाद अब उत्तराखंड बोर्ड और विश्ववि्यालयों के सामने परीक्षा की चुनौती खड़ी है, ऐसे में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने वार्षिक और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है।

देहरादून- इस दिन से होंगी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षायें, इन नियमों का रखा जाएगा ध्यान

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय छह जुलाई से परीक्षा कराने जा रहा है। भविष्य में उत्तर पुस्तिकाओं के स्थान पर ओएमआर सिस्टम से परीक्षा कराने पर भी विचार हुआ। क्षेत्रीय भाषाओं-कुमाऊंनी, गढ़वाली, नेपाली एवं अन्य भाषाओं में प्रमाण-पत्र/ डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के अध्ययन सामग्री संचालित किए जाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई है।

बैठक में रखे गए पांच प्रस्ताव

कोरोना के बीच परीक्षा कारने को लेकर सभी अहम फैसले उत्तराखंड मुक्त विवि की विद्या परिषद की 18 वीं बैठक में लिए गए। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुलसचिव भरत सिंह ने पांच प्रस्ताव प्रस्तुत किए। 20 मई को हुई परीक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों पर भी सहमति प्रदान की गई। सभी परीक्षाएं कराए जाने के संबंध में कोविड-19 के तहत जैसी परिस्थितियां होगीं उसके अनुसार ही कराए जाने की बात कही गई। प्रवेश सत्र 2020-21 से सत्रीय कार्य ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कराने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई।