देहरादून,उत्तराखण्ड़ कैबिनेट ने लिए बडे़ फैसले जानिए क्या हुए परिवर्तन

मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में इन बिन्दुओं पर लिए मुख्य निर्णय आईडीपीएल की 833 एकड़ भूमि वन विभाग को मिलेगी, इसमें दो सौ एकड़ एम्स को देंगे। 633 भूमि एकड़ में बनेगा अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर और वेलनेस सिटी। खनन कारोबारियों को राहत, तीन मीटर तक कर सकते हैं खनन। नैनीसार में निजी स्कूल
 | 
देहरादून,उत्तराखण्ड़ कैबिनेट ने लिए बडे़ फैसले जानिए क्या हुए परिवर्तन
  • मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में इन बिन्दुओं पर लिए मुख्य निर्णय
  • आईडीपीएल की 833 एकड़ भूमि वन विभाग को मिलेगी, इसमें दो सौ एकड़ एम्स को देंगे।
  • 633 भूमि एकड़ में बनेगा अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर और वेलनेस सिटी।
  • खनन कारोबारियों को राहत, तीन मीटर तक कर सकते हैं खनन।
  • नैनीसार में निजी स्कूल को दी 400 एकड़ की जमीन वापसी पर होगा विचार।
  • कुंभ मेला 2021 के लिए 31 पदों की स्वीकृति।
  • अप्रैल में होने वाली वेलनेस समिट के लिए सीआईआई को पार्टनर बनाया।
  • खनिज नियमावली के अवैध भंडारण के मामलों सुनवाई का अधिकार एडीएम को दिया।
  • परिवहन की प्राविधिक सेवा में भर्ती की अधिकतम आयु 42 साल की।
  • वैट के पुराने मामलों की सुनवाई के लिए समय मार्च 2020 बढ़ाया।
  • वर्कचार्ज कर्मियों के पेंशन एरियर भुगतान समय के मामले में सुप्रीम कोट जाएगी सरकार।
  • पौड़ी के जहरीखाल में आवासीय विद्यालय खुलेगा, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनेगा ट्रस्ट।