देहरादून-उत्तराखंड के इस मुक्केबाज ने पाया विश्व में ये मुकाम, चारों तरफ हो रही उत्तराखंड की वाहवाही

देहरादून-एक बार फिर उत्तराखंड सुर्खियों में है। उत्तराखंड के मुक्केबाज कविंद्र बिष्ट ने विश्व रैंकिंग में 56 किलोग्राम भार वर्ग में तीन अंकों की उछाल हासिल की है। जिसके बाद कविंद्र बिष्ट सातवें से सीधा चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। जिसके बाद उत्तराखंड में जश्र का माहौल है। इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने बीते शनिवार
 | 
देहरादून-उत्तराखंड के इस मुक्केबाज ने पाया विश्व में ये मुकाम, चारों तरफ हो रही उत्तराखंड की वाहवाही

देहरादून-एक बार फिर उत्तराखंड सुर्खियों में है। उत्तराखंड के मुक्केबाज कविंद्र बिष्ट ने विश्व रैंकिंग में 56 किलोग्राम भार वर्ग में तीन अंकों की उछाल हासिल की है। जिसके बाद कविंद्र बिष्ट सातवें से सीधा चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। जिसके बाद उत्तराखंड में जश्र का माहौल है। इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने बीते शनिवार को विश्व रैंकिंग जारी की जिसमें 56 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तराखंड के कविंद्र बिष्ट ने चौथा स्थान हासिल किया है। कविंद्र बिष्ट ने बताया कि पहले उनकी रैंकिंग सात थी। ताजा रैंकिंग में तीन अंकों की उछाल मिली हैं।

देहरादून-उत्तराखंड के इस मुक्केबाज ने पाया विश्व में ये मुकाम, चारों तरफ हो रही उत्तराखंड की वाहवाही
बता दें कि मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के पंडा गांव निवासी कविंद्र सिंह ने बॉक्सिंग में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। कविंद्र ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए कई पदक जीते हैं। उन्होंने विगत वर्ष थाइलैंड में हुई एशियन चैंपियनशिप में फााइनल में जगह बनाई थी। अब विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के साथ उनकी निगाहें ओलंपिक पर टिकी हुई हैं।

फिलहाल वह अभी पटियाला में बॉक्सिंग कैंप में हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही कैंप शुरू होगा। रैंकिंग में उछाल से उन्हें खुशी है। लेकिन एक खिलाड़ी के लिए देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतने से बड़ा कोई लक्ष्य नहीं हैं।वह अपना पूरा ध्यान ओलंपिक पर केंद्रित किया हुआ है। एयरफोर्स में नौकरी करने वाले कविंद्र बिष्ट देहरादून में डीएवी के छात्र भी रह चुके हैं।