देहरादून- इस दिन से शुरु होंगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षायें, देखें डेटशीट, पढ़े एग्जाम के नये नियम

कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड में सभी शिक्षक संस्थान लंबे समय से बंद है। जिसके चलते उत्तराखंड बोर्ड परीक्षायें भी नहीं हो सकी, वही अब उत्तराखंड बोर्ड की बची परीक्षाओं की डेटशीट घोषित हो चुकी है। जानकारी मुताबिक अब 20 से 23 जून के बीच 10वीं और 12वीं के एग्जाम करवाए जाएंगे। 10वीं और 12वीं
 | 
देहरादून- इस दिन से शुरु होंगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षायें, देखें डेटशीट, पढ़े एग्जाम के नये नियम

कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड में सभी शिक्षक संस्थान लंबे समय से बंद है। जिसके चलते उत्तराखंड बोर्ड परीक्षायें भी नहीं हो सकी, वही अब उत्तराखंड बोर्ड की बची परीक्षाओं की डेटशीट घोषित हो चुकी है। जानकारी मुताबिक अब 20 से 23 जून के बीच 10वीं और 12वीं के एग्जाम करवाए जाएंगे। 10वीं और 12वीं के एक ही दिन पेपर होंगे। इंटरमीडिएट की मैथ्स और समाजशास्त्र की परीक्षा 21 जून को होगी।

देहरादून- इस दिन से शुरु होंगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षायें, देखें डेटशीट, पढ़े एग्जाम के नये नियम

20 जून सुबह 9 बजे से 12 बजे तक 10वीं की मैथ्स की परीक्षा होगी। वहीं 20 जून को ही दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक इंटरमीडिएट की संस्कृत उर्दू और पंजाबी की परीक्षा संपन्न कराई जाएंगी। 22 जून को 9:00 बजे से 12:00 बजे तक दसवीं की उर्दू का पेपर होगा, दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान, कृषि गणित का पेपर होगा। 23 जून को क्लास 10 का पंजाबी, बंगाली और संस्कृत का एग्जाम होगा। बोर्ड ने एग्जाम कराने के लिए सभी जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

क्या होंगे एग्जाम के नियम

एग्जाम ड्यूटी में लगे टीचर्स के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता होगी। परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश है। बोर्ड ने सोशल डिस्टेंसिंग का केंद्र में खासतौर पर ध्यान रखने के लिए कहा है। शिक्षा सचिव की तरफ से यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी टीचर्स, स्टाफ मेंबर्स ,कोरोना वायरस के मद्देनजर खासतौर पर एहतियात बरतें। परीक्षा देने आने वाले छात्रों का चेहरा मास्क से ढका हो।

देहरादून- इस दिन से शुरु होंगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षायें, देखें डेटशीट, पढ़े एग्जाम के नये नियम

केन्द्र ने जारी किया बजट

मामले में0 शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जानकारी दी कि 20 से 23 जून के बीच में परीक्षाएं कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं से पहले स्कूलों का पूरा सैनिटाइजेशन होगा जिसके लिए बजट जारी कर दिया गया है। सैनिटाइजेशन के लिए 15 से 19 जून की डेड लाइन तय की गई है। शिक्षा मंत्री के मुताबिक कंप्लीट सैनिटाइजेशन के बाद ही स्कूलों में परीक्षाएं कराई जाएंगी। उनकी माने को छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान सरकार द्वारा रखा जाएगा।