देहरादून-यूके पीएससी ने जारी किया असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का परीक्षा परिणाम, देखिये सफल अभ्यर्थियों की पूरी सूची

देहरादून-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अर्थशास्त्र और संस्कृत विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। सचिव कर्मेंद्र सिंह के हवाले से अभ्यर्थियों को श्रेष्ठता क्रम में सफल घोषित किया गया है। संस्कृत विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 39 पदों के लिए सीधी भर्ती को अगस्त 2017 को विज्ञप्ति जारी
 | 
देहरादून-यूके पीएससी ने जारी किया असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का परीक्षा परिणाम, देखिये सफल अभ्यर्थियों की पूरी सूची

देहरादून-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अर्थशास्त्र और संस्कृत विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। सचिव कर्मेंद्र सिंह के हवाले से अभ्यर्थियों को श्रेष्ठता क्रम में सफल घोषित किया गया है। संस्कृत विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 39 पदों के लिए सीधी भर्ती को अगस्त 2017 को विज्ञप्ति जारी हुई थी। अभ्यर्थियों के 18, 19 और 20 नवंबर 2020 को साक्षात्कार हुआ था। इनमें 13 पद अनुसूचित जाति, दो पद अनुसूचित जनजाति, पांच पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थे। आयोग ने संस्कृत विषय के रिक्त पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन का परिणाम जारी कर दिया।

संस्कृत विषय में सफल अभ्यर्थी-

बबीता कांडपाल, उमेश चंद्र जोशी, प्रकाश चंद्र जंगी, मृगांग मलासी, शिक्षा, हेमचंद्र, अभय सिंह, नवीन पंत, विवेक कुमार, शुभम उनियाल, हरीश बहुगुणा, भूपेंद्र, डॉ. आशीष कुमार, विभा राघव, मनीषा कश्यप, बीना रानी, नीतू सिंह, अतुल कुमार मिश्रा, शिप्रा, गणेश भागवत, नीतू दत्त नौटियाल, भूप सिंह धामी, फरीन रानी, रेखा कुमारी, ऋतु, रितेश प्रसाद टम्टा, तनुजा मौर्या, ओम प्रकाश, हरीश कुमार, दिनेश शाह, भारती, बलजीत, उर्वशी पवार, जलज कुमार, अनीता टम्टा, नीमिता कन्याल, महेश चंद्र शामिल हैं। जबकि अनारक्षित में विकलांग कोटे से उपयुक्त एक भी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हो सका।

अर्थशास्त्र के सफल अभ्यर्थी-

अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के 52 रिक्त पदों के लिए चार अगस्त 2017 को सीधी भर्ती की विज्ञप्ति प्रकाशित हुई। इनमें 23 पद अनुसूचित जाति, चार पद अनुसूचित जनजाति और 13 पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थे। जिसमें दिशा कुमार, सुनीता मेहता, अलका कोली, गणेश चंद्र, पूजा रावत, रवि शंकर विश्वकर्मा, पितांबर दत्त पंत, नम्रता सिंह पंवार, शिवेंद्र सिंह, दानिश मसूद, हरीश चंद्र, नीता टम्टा, सुशीला आर्या, विकेश सिंह, अजीत सिंह, अनुराधा, रजनीश कुमार, संगीता कुमारी, अभय कुमार, परदेश सिंह, दीपक, भारत लाल, ओम प्रकाश, दीपिका आर्या, सरिता देवी, श्याम लाल, देवेंद्र लाल, अनुरोध प्रभाकर, मुकेश, वैभव सिंह रावत, सतनाम प्रसाद गौतम, सुनील कुमार, नरेंद्र प्रसाद आर्या, नंदन सिंह, राजेंद्र लाल आर्या, शेर राम टम्टा हैं। अनुसूचित जाति के पांच, जनजाति के दो और पिछड़ा वर्ग के नौ पद कुल 16 पदों के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हुए।