देहरादून-दो दिन नहीं चलेंगी रोडवेज बसें, इन चार जिलों के फेर में फंस गया पेच

देहरादून-देर रात गाइडलाइन जारी होने के बाद प्रदेश के चार जिलों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। यह लॉकडाउन शनिवार और रविवार रहेगा। प्रदेश में यही चार जिले देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल मुख्य है ऐसे में उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी दो दिन तक रोडवेज बसों का संचालन ठप रहेगा। इन जिलों में
 | 
देहरादून-दो दिन नहीं चलेंगी रोडवेज बसें, इन चार जिलों के फेर में फंस गया पेच

देहरादून-देर रात गाइडलाइन जारी होने के बाद प्रदेश के चार जिलों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। यह लॉकडाउन शनिवार और रविवार रहेगा। प्रदेश में यही चार जिले देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल मुख्य है ऐसे में उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी दो दिन तक रोडवेज बसों का संचालन ठप रहेगा। इन जिलों में डिपो भी सबसे ज्यादा है। यहीं से पहाड़ी जिलों के लिए बसों का संचालन होता है।

देहरादून-दो दिन नहीं चलेंगी रोडवेज बसें, इन चार जिलों के फेर में फंस गया पेच
लॉकडाउन के चलते यात्री न मिलने की आशंका को देखते हुए रोडवेज मुख्यालय ने दो दिन तक बसों का संचालन न करने का निर्णय लिया है। चार मैदानी जिलों में लॉकडाउन होने का असर परिवहन सेवाओं पर भी पड़ेगा। देहरादून में पांच जबकि हरिद्वार जिले में तीन डिपो हैं। इसी तरह ऊधमसिंहनगर में चार व नैनीताल में तीन डिपो हैं। लॉकडाउन में परिवहन पर पाबंदी होने से चारों जिलों में न कोई बस आ सकेगी, न जा सकेंगी। रोडवेज को यात्री भी इन्हीं चार जिलों से मिल रहे। ऐसे में रोडवेज ने दो दिन बस संचालन नहीं करने का निर्णय लिया है। रोडवेज के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने बताया कि प्रदेश में दो दिन बस संचालन नहीं होगा।