देहरादून- अब टीवी सीरियलों में नजर आयेगा देवभूमि का ये छोरा, फरवरी से होगा शो का प्रसारण

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-देवभमि में एक के बाद एक प्रतिभाएं अपना डंका बजा रही है। आज हर क्षेत्र में उत्तराखंड का कोई न कोई बड़ा चेहरा शामिल है। देश के कई महत्वपूर्ण पदों पर उत्तराखंड के लोग विराजमान है। ऐसे में एक नया नाम और जुड़ गया है। यह नाम फिल्मी जगत से जुड़ा है। फरवरी
 | 
देहरादून- अब टीवी सीरियलों में नजर आयेगा देवभूमि का ये छोरा, फरवरी से होगा शो का प्रसारण

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-देवभमि में एक के बाद एक प्रतिभाएं अपना डंका बजा रही है। आज हर क्षेत्र में उत्तराखंड का कोई न कोई बड़ा चेहरा शामिल है। देश के कई महत्वपूर्ण पदों पर उत्तराखंड के लोग विराजमान है। ऐसे में एक नया नाम और जुड़ गया है। यह नाम फिल्मी जगत से जुड़ा है। फरवरी से शुरू होने वाले एक टीवी सीरियल में देहरादून के ऋषभ कोहली पहली बार नजर आयेंगे। इस सीरियल में वह एक चिकित्सक के पति की भूमिका निभा रहे है। सत्य घटनाओं पर आधारित सीरियल इमरजेंसी हैश टैग 1066 सीरियल है।

देहरादून- अब टीवी सीरियलों में नजर आयेगा देवभूमि का ये छोरा, फरवरी से होगा शो का प्रसारण

इमरजेंसी हैश टैग 1066 में नजर आयेगा ऋषभ

देहरादून के पटेल नगर निवासी ऋषभ कोहली इस सीरियल में चिकित्सक की भूमिका निभा रहे है। यह सीरियल दिल्लाी के एक लोकप्रिय हॉस्पिटल के चर्चित इमरजेंसी केसों पर आधारित है। इस न्यूज चैनल ने तेरह एपिसोड का सीरियल इमरजेंसी हैश टैग 1066 की शुरुआत की है। वह एक युवा डॉक्टर के पति की भूमिका निभाई है। उनके किरदार का नाम दीपक है। कहानी में डॉक्टरों की पेशेवर और पारिवारिक जिंदगी के तालमेल को दिखाया गया है। वह चार सालों से मुंबई में थिएटर से जुड़े है। उनके पिता पेशे से पत्रकार है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub