देहरादून- लॉकडाउन-4 में ट्रांसपोर्ट कारोबारी इन बातों का रखें ध्यान, पर्यटन को लेकर हुई ये घोषणा

लॉकडाउन-4 उत्तराखंड में भी नये नियमों के साथ लागू हो चुका है, लेकिन अभी भी अपने काम-काजों को लेकर लोगो के मन में कई सवाल है। अपनी खबर के माध्यम से हम आपको लॉकडाउन-4 से संबंधित सभी नियमों की जानकारी देने जा रहे है, लॉकडाउन-4 , 3 से कई मायने में अलग है, इसमें प्रदेश
 | 
देहरादून- लॉकडाउन-4 में ट्रांसपोर्ट कारोबारी इन बातों का रखें ध्यान, पर्यटन को लेकर हुई ये घोषणा

लॉकडाउन-4 उत्तराखंड में भी नये नियमों के साथ लागू हो चुका है, लेकिन अभी भी अपने काम-काजों को लेकर लोगो के मन में कई सवाल है। अपनी खबर के माध्यम से हम आपको लॉकडाउन-4 से संबंधित सभी नियमों की जानकारी देने जा रहे है, लॉकडाउन-4 , 3 से कई मायने में अलग है, इसमें प्रदेश के जिले ग्रीन और ऑरेंज में सात बिंदुओं के आधार पर बांटे गए है।

ट्रांसपोर्ट कैसे चलेगा

बात अगर ट्रांसपोर्ट कारोबार की करें तो अंतर्राज्य आवाजाही के लिए पब्लिक ट्रासपोर्ट शुरु हो गया है। राज्य के अंदर और बाहर 50 फ़ीसदी यात्री क्षमता के साथ गाड़ियां चलाने की शुरुआत होगी। परिवहन विभाग पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरा प्लान तैयार करेगा। इसके अलावा 8 नगर निगमों में ऑड-ईवन फार्मूले से ट्रैफिक चलेगा, हालांकि ज़रूरी सेवा की गाड़ियों पर यह नियम लागू नहीं होगा। इस बीच प्रवासियों का आना जारी रहेगा।

देहरादून- लॉकडाउन-4 में ट्रांसपोर्ट कारोबारी इन बातों का रखें ध्यान, पर्यटन को लेकर हुई ये घोषणा

प्रदेश के मुख्य सचिव ने लॉकडाउन-4.0 के नियमों को लेकर जानकारी दी, दूसरे राज्यों से ट्रांस्पोर्ट पर 31 मई तक बैन जारी रहेगा। इस बीच परमिशन के बाद ही दूसरे राज्यों से ट्रांस्पोर्ट को अनुमति दी जाएगी। ऐसे हालातों में ट्रांस्पोर्ट कारोबारी या अन्य कारोबारियों को परमिशन नोडल अफ़सर, डीएम, कमिश्नर दे सकेंगे।

यह भी तय किया गया है कि अब भी एक फ़ोर व्हीलर में सिर्फ 3 यात्रियों को ही यात्रा की इजाज़त रहेगी। हालाकिं दो राज्य आपसी सहमति से वाहनों के आवाजाही के नियमों को तय कर सकते है। जिसके बाद दो राज्यों के बीच कारोबार की स्थिती और साफ हो जाएगी।

31 मई तक नहीं होंगी टूरिस्ट एक्टिविटी

वही लॉकडाउन-4 में बात टूरिस्ट एक्टिविटी की करें तो 31 मई तक आपको इंतजार करना होगा। यह बताते समय मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने यह भी कहा था कि उत्तराखंड सुरक्षित है और जल्द देश में टूरिस्ट को राज्य के सुरक्षित हालात का मैसेज देने के लिए कैंपेन चलाया जाएगा।

देहरादून- लॉकडाउन-4 में ट्रांसपोर्ट कारोबारी इन बातों का रखें ध्यान, पर्यटन को लेकर हुई ये घोषणा

उत्तराखंड में लॉकडाउन-4.0 में लगभग सब खुल गया है क्योंकि ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में कल से सैलून, स्पा और पार्लर को भी खोलने की इजाज़त मिल गई है। उत्तराखंड में सभी ज़िले ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में हैं। इसके अलावा सैलून और सभी तरह की दुकानें रोज़ खुल सकेंगी। भारत सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक होटल, पब, रेस्टोरेंट बंद रहेंगे और आवाजाही की छूट सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही रहेगी।