देहरादून- IAS और PCS अफसर के हुए तबादले, जानिए कौन कहा पहुँचा

उत्तराखंड शासन में दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले हुये है। 25 आईएएस, 9 पीसीएस व सचिवालय सेवा के 3 अधिकारियों के फेरबदल के साथ मुख्यमंत्री ने नए प्रशसनिक समीकरण के संकेत दे दिए है। देहरादून जिले की कमान अब सी रविशंकर संभालेंगे। वही मुरुगेशन अब सचिवालय में बैठेंगे। हरिद्वार की जिम्मेदारी अब
 | 
देहरादून- IAS और PCS अफसर के हुए तबादले, जानिए कौन कहा पहुँचा

उत्तराखंड शासन में दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले हुये है। 25 आईएएस, 9 पीसीएस व सचिवालय सेवा के 3 अधिकारियों के फेरबदल के साथ मुख्यमंत्री ने नए प्रशसनिक समीकरण के संकेत दे दिए है। देहरादून जिले की कमान अब सी रविशंकर संभालेंगे। वही मुरुगेशन अब सचिवालय में बैठेंगे।

हरिद्वार की जिम्मेदारी अब तक सूचना महानिदेशक का पद संभल रहे दीपेंद्र चौधरी को सौंपी गई है, चंद्रेश यादव को अपर सचिव हिंदी अकादमी निदेशक भाषा संस्थान का अध्यक्ष बनाया गया। रणवीर सिंह चौहान बने आबकारी आयुक्त, अपर सचिव परिवहन एवं प्रबंध निदेशक रोडवेज।

देहरादून- IAS और PCS अफसर के हुए तबादले, जानिए कौन कहा पहुँचा

वहीं हरिद्वार डीएम दीपक रावत को कुम्भ मेला अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा नैनीताल से विनोद कुमार सुमन को शासन में लाया गया है उनके स्थान पर सविन बंसल को भेजा गया है।

इधर एसीएस राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वही मनीषा पवार को जलागम से हटाया गया। भूपेंद्र कौर औलक को सचिव खेल युवा कल्याण के पद से हटाकर सचिव जलागम की जिम्मेदारी सौपी गई।

मीनाक्षी सुंदरम को सचिव कृषि एवं पंचायती राज की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौजन्य को सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। हरबंस सिंह चुग सचिव गन्ना एवं चीनी बनाए गए। ब्रिजेश संत को सचिव खेल एवं युवा कल्याण बनाया गया। वी षणमुगम को डीएम टिहरी की मिली जिम्मेदारी।

पुलिस महकमे में फेरबदल

पुलिस महकमे में फेर बदल की शुरुआत हो चुकी है। इसमें संजय गुंज्याल को आईजी कुंभ मेला की अतरिक्त ज़िम्मेदारी मिली। जगतराम जोशी बने कुमाऊं जोन के डीआईजी।