देहरादून -13 किलोमीटर दूर टौंस नदी में मिला बिन्दुखत्ता के छात्र का शव, बेटे का शव देख पिता का हुआ ये हाल

हल्द्वानी-रविवर को बिधौली स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के बीटेक प्रथम वर्ष के छह छात्र-छात्राएं घूमने गए हुए थे। इनमें चार छात्र और दो छात्राएं शामिल थीं। इस बीच अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया। तो दो छात्र नीमी नदी में बहने लगे। जिसके बाद बहते हुए छात्र लापता हो गये। घटना ने की जानकारी ग्रामीणों
 | 
देहरादून -13 किलोमीटर दूर टौंस नदी में मिला बिन्दुखत्ता के छात्र का शव, बेटे का शव देख पिता का हुआ ये हाल

हल्द्वानी-रविवर को बिधौली स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के बीटेक प्रथम वर्ष के छह छात्र-छात्राएं घूमने गए हुए थे। इनमें चार छात्र और दो छात्राएं शामिल थीं। इस बीच अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया। तो दो छात्र नीमी नदी में बहने लगे। जिसके बाद बहते हुए छात्र लापता हो गये। घटना ने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। दे रात तक पुलिस खोजने में जुटी रही। कुछ दूरी में दोनों छात्रों के शव बरामद हुए। मृतक छात्रों में एक दिल्ली तो दूसरा बिन्दुखत्ता का रहने वाला है।

देहरादून -13 किलोमीटर दूर टौंस नदी में मिला बिन्दुखत्ता के छात्र का शव, बेटे का शव देख पिता का हुआ ये हाल

कुछ नहीं बोल पाये पिता

पुलिस ने छात्र मिहिर भटेजा पुत्र विवेक भुटेजा निवासी 148 विकासपुरी, पश्चिमी दिल्ली का शव घटनास्थल से कुछ दूरी से बरामद किया। जबकि बिन्दुखत्ता के अभिषेक कांडपाल का शव देर शाम करीब 13 किलोमीटर दूर टौंस नदी से बरामद किया। अभिषेक कांडपाल के पिता आईएमए में जेसीओ बताए जा रहे हैं। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभिषेक अपने पिता के साथ आइएमए में रहता था। कल छुट्टी होने के कारण अभिषेक ने पिता से कहा कि पापा दोस्तों के साथ जा रहा हूं। जल्द घर आ जाऊंगा, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। पिता ने जैसे ही बेटे का शव देखा, वह फफक-फफक कर रोने लगे। इसके बाद वह कुछ नहीं बोल पाए।