देहरादून-आज प्रदेश में मिले 57 नये मामले, टिहरी में जिला सर्विलांस अधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव

देहरादून- प्रदेश में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार दोपहर ढाई बजे तक 57 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2079 पहुंच गई है। गुरुवार को आये नए मामलों में राजधनी देहरादून में 28, पौड़ी में 14, हरिद्वार में पांच, रुद्रप्रयाग में चार,
 | 
देहरादून-आज प्रदेश में मिले 57 नये मामले, टिहरी में जिला सर्विलांस अधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव

देहरादून- प्रदेश में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार दोपहर ढाई बजे तक 57 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2079 पहुंच गई है। गुरुवार को आये नए मामलों में राजधनी देहरादून में 28, पौड़ी में 14, हरिद्वार में पांच, रुद्रप्रयाग में चार, अल्‍मोड़ा में एक, चमोली में तीन,
टिहरी में एक और उत्‍तरकाशी में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज आठ लोग पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। अब तक 1262 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 26 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

देहरादून-आज प्रदेश में मिले 57 नये मामले, टिहरी में जिला सर्विलांस अधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव
इसके अलावा गुरुवार को टिहरी में जिला सर्विलांस अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई। आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सर्विलांस अधिकारी के रूप में तैनात डॉक्टर सीएमओ कार्यालय में दिन सीएमओ और अन्य डाक्टरों के संपर्क में आए। इसके अलावा डीएफओ टिहरी के साथ भी कांटेक्ट डिटेल में काम कर रहे थे। अब सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों और अधिकारियों को क्वारंटाइन सेंटर में भेजने की तैयारी है। टिहरी में सीएमओ कार्यालय का गेट बंद किया। किसी को भी सीएमओ कार्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं है।