देहरादून- गैंग्स ऑफ वासेपुर के इस कलाकार का है देवभूमि के खास नाता, भाई रह चुके है नैनीताल हाईकोर्ट के जज

तिग्मांशु धूलिया भारतीय हिन्दी फिल्म उद्योग बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक और अभिनेता हैं। उन्होंने अपना कैरियर शेखर कपूर निर्देशित फिल्म बैंडिट क्वीन से बतौर अतिथि निर्देशक शुरू किया। तिग्मांशु का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 3 जुलाई 1967 को हुआ। उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के पौङी जिले के मदनपुर गाँव
 | 
देहरादून- गैंग्स ऑफ वासेपुर के इस कलाकार का है देवभूमि के खास नाता, भाई रह चुके है नैनीताल हाईकोर्ट के जज

तिग्मांशु धूलिया भारतीय हिन्दी फिल्म उद्योग बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक और अभिनेता हैं। उन्होंने अपना कैरियर शेखर कपूर निर्देशित फिल्म बैंडिट क्वीन से बतौर अतिथि निर्देशक शुरू किया। तिग्मांशु का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 3 जुलाई 1967 को हुआ। उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के पौङी जिले के मदनपुर गाँव का रहना वाला है। वह तीन भाईयों में सबसे छोटे है। उनके एक भाई नेवी तो दूसरे नैनीताल हाईकोर्ट में जज रह चुके है।

बतौर निर्देशक 2003 में शुरू किया कैरियर

तिग्मांशु ने अपनी प्रारम्भिक पढाई सेंट जोसेफ स्कूल और एंग्लो बंगाली इण्टरमिडियेट कालेज से की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उन्होने अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और आधुनिक इतिहास में स्नातक की पढाई पूरी की। इसके बाद वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से रंगमंच का हिस्सा बने। निर्देशक के रूप में तिग्मांशु ने अपना कैरियर वर्ष 2003 की फिल्म हासिल के साथ शुरु किया।

देहरादून- गैंग्स ऑफ वासेपुर के इस कलाकार का है देवभूमि के खास नाता, भाई रह चुके है नैनीताल हाईकोर्ट के जज

इस फिल्म के लिये इरफ़ान खान को फिल्मफेयर का नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कर भी मिला। वर्ष 2012 में धूलिया निर्देशित फिल्म पान सिंह तोमर प्रदर्शित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। तिग्मांशु गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी प्रसिद्ध फिल्म में रामाधीर सिंह का किरदार भी निभा चुके है।