देहरादून- उत्तराखंड की इस अभिनेत्री की बड़ी की खास रही टेलीविज़न में एंट्री, एक नज़र ने ऐसे बनाया फेमस

सुकृति कांडपाल एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री हैं। वर्ष 2014 में वह रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 8 का भी हिस्सा रही। सुकृति का जन्म 20 नवंबर 1987 को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हुआ। उनके पिता बी.डी कांडपाल उत्तराखंड बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके है। अभिनेत्री सुकृति ने मुबंई के सोफिया कॉलेज
 | 
देहरादून- उत्तराखंड की इस अभिनेत्री की बड़ी की खास रही टेलीविज़न में एंट्री, एक नज़र ने ऐसे बनाया फेमस

सुकृति कांडपाल एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री हैं। वर्ष 2014 में वह रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 8 का भी हिस्सा रही। सुकृति का जन्म 20 नवंबर 1987 को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हुआ। उनके पिता बी.डी कांडपाल उत्तराखंड बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके है। अभिनेत्री सुकृति ने मुबंई के सोफिया कॉलेज फॉर विमेन से अर्थशास्त्र में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की।

देहरादून- उत्तराखंड की इस अभिनेत्री की बड़ी की खास रही टेलीविज़न में एंट्री, एक नज़र ने ऐसे बनाया फेमस

टेलीविजन में ऐसे हुई एंट्री

टेलीविजन की दुनिया में सुकृति की एंट्री बेहद की खास अंदाज में हुई, दरअसल सिनेविस्टास लिमिटेड के एक क्रिएटिव डायरेक्टर ने उन्हें एक कॉफी शॉप में देखा और बाद में उसने ऑडिशन के लिए मिलने को कहा। वर्ष 2007 में अमेरिकी टीवी वन ट्री हिल के भारतीय रूपांतरण सब टीवी पर आने वाले जर्सी नंबर 10 के साथ नैनीताल की सुकृति ने अपने टेलीविजन कैरियर की शुरुआत की।

देहरादून- उत्तराखंड की इस अभिनेत्री की बड़ी की खास रही टेलीविज़न में एंट्री, एक नज़र ने ऐसे बनाया फेमस

अवार्ड

2009 में, वह कैलाश खेर की एल्बम “तेरी याद में” नज़र आई। उन्हें 2014, 2015, 2016 और 17 में टॉप 50 “Eastern Eye” एशियाई महिलाओं की सूची में की शामिल किया गया। अपनी एक्टिंग के बल पर उन्होंने और भी कई अवार्ड अपने नाम किये है।