देहरादून-फिर बजा देवभूमि का डंका, बालीवुड में उत्तराखंड की बेटी ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-देवभूमि उत्तराखंड में एक के बाद एक प्रतिभाएं उबरकर सामने आ रही है। आज बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना डंका बजाया है। देवभूमि की बेटियां हर क्षेत्र में अव्वल है। अब देहरादूनी की राधा भारद्वाज ने अभिनय के क्षेत्र में नाम कमाते हुए एक नई उपलब्धि हासिल की है। छत्रपति शिवाजी इंटनेशनल
 | 
देहरादून-फिर बजा देवभूमि का डंका, बालीवुड में उत्तराखंड की बेटी ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-देवभूमि उत्तराखंड में एक के बाद एक प्रतिभाएं उबरकर सामने आ रही है। आज बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना डंका बजाया है। देवभूमि की बेटियां हर क्षेत्र में अव्वल है। अब देहरादूनी की राधा भारद्वाज ने अभिनय के क्षेत्र में नाम कमाते हुए एक नई उपलब्धि हासिल की है। छत्रपति शिवाजी इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल में निर्माता विह्सलिंग वुड व स्वाति सरकार के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म अफसोस में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। इससे देवभूमि में खुशी का माहौल है। उनकी इस सफलता पर लोग उन्हें लगातार बधाई दे रहे है। वहीं बेटी की सफलता से परिजन फूले नहीं समा रहे है।

देहरादून-फिर बजा देवभूमि का डंका, बालीवुड में उत्तराखंड की बेटी ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

देहरादून की राधा ने कमाया नाम

गौरतलब है कि फिल्म अफसोस में एक ऐसी औरत की कहानी है, जो अपने कॅरियर और निजी जिंदगी के बीच बैलेंस बनाने में असमर्थ है। अंतत: वह अपनी की गई गलतियों के परिणामों तले दब जाती है। वही कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए विथा, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए बहुली को अवार्ड दिया गया। फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर से करीब 500 फिल्मों के नामांकन हुए थे। बता दें कि राधा भारद्वाज सात साल से थिएटर से जुड़ी हुई हैं। वह कई बड़े थिएटर शो और टीवी विज्ञापनों के लिए काम कर चुकी हैं। वह अभिनय के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं।