देहरादून- विदेश में छोड़ आयी लाखों की नौकरी, उत्तराखंड के इस पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी बनी सेना में कर्नल

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज का दिन एक बार फिर उत्तराखंड के लिए गौरवमयी साबित हुआ। उत्तराखंड की बेटी ने सेना में कर्नल बनकर देवभूमि का नाम रोशन किया। इस बार पूर्व सीएम के बेटी ने यह कारनामा किया। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयशी निशंक विदेश में
 | 
देहरादून- विदेश में छोड़ आयी लाखों की नौकरी, उत्तराखंड के इस पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी बनी सेना में कर्नल

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज का दिन एक बार फिर उत्तराखंड के लिए गौरवमयी साबित हुआ। उत्तराखंड की बेटी ने सेना में कर्नल बनकर देवभूमि का नाम रोशन किया। इस बार पूर्व सीएम के बेटी ने यह कारनामा किया। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयशी निशंक विदेश में नौकरी छोड़ भारतीय सेना में अफसर बन गई है। इस खास मौके पर लखनऊ में आयोजित पासिंग आउट परेड में खुद डा. निशंक मौजूद रहे। दून के स्कॉलर्स होम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं पास करने के बाद श्रेयशी निशंक ने हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलीग्रांट से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। उनका पहले से ही सेना में जाकर देशसेवा करने का सपना था। इसलिए सेना की मेडिकल कोर ज्वाइन की।

देहरादून- विदेश में छोड़ आयी लाखों की नौकरी, उत्तराखंड के इस पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी बनी सेना में कर्नल

परिवार में बेटी बनी पहली सैन्य अफसर-निशंक

आज लखनऊ में हुई पासिंग आउट परेड से पासआउट होकर श्रेयशी निशंक सेना में कर्नल बन गई हैं। इस खुशी के मौके पर श्रेयशी की बड़ी बहन अरुषि निशंक का कहना है कि उत्तराखंड में पहले से ही युवाओं में सेना के प्रति उत्साह रहा है। हर घर फौजी की कहावत को उनकी छोटी बहन श्रेयशी ने भी चरितार्थ किया है। उनके पूरे परिवार को श्रेयशी पर गर्व है। गौरतलब है कि कि श्रेयशी के पिता डा. रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और वह वर्तमान में हरिद्वार के सांसद हैं। न्यूज टुडे नेटवर्क से बातचीत में पूर्व सीएम डा. निशंक का कहा कि मुझे गर्व हो रहा है कि हमारे परिवार से मेरी बेटी पहली सैन्य अफसर बनी है।

देहरादून- विदेश में छोड़ आयी लाखों की नौकरी, उत्तराखंड के इस पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी बनी सेना में कर्नल