देहरादून- शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, अब ऐसे समिति से 25 लाख तक का ले सकेगें ऋण

देहरादून- अब राजकीय प्रारंभिक शिक्षक ऋण और बचत सहकारी समिति से जुड़े शिक्षक अब 25 लाख तक का ऋण समिति से ले सकेंगे। समिति की 67वीं सामान्य निकाय बैठक में प्रस्ताव पारित हो गया है। अब तक ऋण सीमा 25 लाख रुपये है। डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी समिति के अनुमोदन के बाद इस सत्र से नए
 | 
देहरादून- शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, अब ऐसे समिति से 25 लाख तक का ले सकेगें ऋण

देहरादून- अब राजकीय प्रारंभिक शिक्षक ऋण और बचत सहकारी समिति से जुड़े शिक्षक अब 25 लाख तक का ऋण समिति से ले सकेंगे। समिति की 67वीं सामान्य निकाय बैठक में प्रस्ताव पारित हो गया है। अब तक ऋण सीमा 25 लाख रुपये है। डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी समिति के अनुमोदन के बाद इस सत्र से नए नियम लागू हो जाएंगे।

देहरादून-इस बार 48 दिनों का होगा महाकुंभ, इस दिन जारी होगीं अधिसूचना

समिति के सचिव राजेश्वर सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान समिति के वर्ष 2019-20 के आय-व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में ऋण सीमा बढ़ाए जाने के साथ ही ऋण चुकाने की सीमा भी 100 किस्तों से बढ़ाकर 120 किये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसका सदन ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। समिति ने वर्ष 2020-21 के लिए समिति का अधिकतम दायित्व दो अरब एक करोड़ सत्तर लाख एक हजार आठ सौ साठ रुपये निर्धारित किया।

देहरादून-एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, केडी का एक साथी गिरफ्तार पढिय़े पूरी खबर
उन्होंने बताया कि समिति को वित्तीय वर्ष 2019-20 में एक करोड़ 58 लाख 16 हजार 640 रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित हुआ है। इस अवसर पर समिति के सभापति चंद्र प्रकाश पाल, उपभापति प्रवीन कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत, प्रमोद सिंह चौहान, अशोक कुमार मनवाल, कुलदीप सिंह तोमर, प्रशांत सकलानी, सुशीला गुरुंग, आनंद सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।