देहरादून-स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पुरस्कार मिलने पर सीएम ने दी बधाई, नैनीताल जिले से इन्हें मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उत्तराखंड को 7 राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। ये पुरस्कार शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा प्रदान किए गए। उत्तराखंड की ओर से सम्मानित होने वाले प्रतिनिधियों
 | 
देहरादून-स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पुरस्कार मिलने पर सीएम ने दी बधाई, नैनीताल जिले से इन्हें मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उत्तराखंड को 7 राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। ये पुरस्कार शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा प्रदान किए गए। उत्तराखंड की ओर से सम्मानित होने वाले प्रतिनिधियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री से भेंट की।

देहरादून-स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पुरस्कार मिलने पर सीएम ने दी बधाई, नैनीताल जिले से इन्हें मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने सचिव पेयजल, अरविन्द सिंह हयांकी के नेतृत्व में आए सभी प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी मनोयोग से कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए सभी को स्वच्छता अभियान में सहयोग करना होगा। कोई भी अभियान जन सहभागिता से ही पूरा हो सकता है। स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत की कल्पना साकार की जा सकती है।

देहरादून-स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पुरस्कार मिलने पर सीएम ने दी बधाई, नैनीताल जिले से इन्हें मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

इन्हें मिला पुरस्कार

श्रेष्ठ राज्य उत्तराखण्ड
श्रेष्ठ जिला उत्तरकाशी
स्वच्छ आईकॉनिक स्थल (तृतीय चरण) ग्राम माणा, जनपद चमोली।
श्रेष्ठ नामामि गंगे ग्राम अजीतपुर, जनपद हरिद्वार
श्रेष्ठ गंगा ग्राम उत्तरकाशी के ग्राम.बगोरी
महिला चैम्पियन श्रेणी (राष्ट्रीय स्तर) गीता मौर्या, अध्यक्ष, शक्ति स्वयं
सहायता समूह, सहसपुर देहरादून
स्वच्छ भारत समर इन्टरशीप चन्द्र प्रकाश, भारतीय शहीद सैनिक
विद्यालय, नैनीताल