देहरादून-देवभूमि के छात्र ने बनाई सेंसर युक्त सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन, सीएम त्रिवेन्द्र ने ऐसे की सराहना

देहरादून- कोरोना वायरस को देखते हुए देहरादून में दो छात्रों ने सेंसर युक्त सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन तैयार की है। ये दोनों छात्र यूनिवॢसटी ऑफ पेट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र है। छात्रों के इस अविष्कार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उनकी जमकर प्रशंसा की। इस मशीन के नीचे
 | 
देहरादून-देवभूमि के छात्र ने बनाई सेंसर युक्त सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन, सीएम त्रिवेन्द्र ने ऐसे की सराहना

देहरादून- कोरोना वायरस को देखते हुए देहरादून में दो छात्रों ने सेंसर युक्त सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन तैयार की है। ये दोनों छात्र यूनिवॢसटी ऑफ पेट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र है। छात्रों के इस अविष्कार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उनकी जमकर प्रशंसा की। इस मशीन के नीचे हाथ ले जाने पर स्वत: सैनिटाइजर निकलता है। इसे महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज के पास कोविड केयर सेंटर में स्थापित किया गया है।

देहरादून-देवभूमि के छात्र ने बनाई सेंसर युक्त सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन, सीएम त्रिवेन्द्र ने ऐसे की सराहना

देहरादून के उदयवीर मित्तल ने अपने फैकल्टी गीतांजलि राघव के मार्गदर्शन में सेंसर युक्त सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन तैयार की है। इसे इंटेलिजेंट सैनिटाइजर डिस्पेंसर नाम दिया गया है। कोविड सेंटर के दौरे पर आए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिस्पेंसर को देखकर सराहना की। इस संबंध में जानकारी देते हुए गीतांजलि राघव ने बताया कि इस मशीन में अल्ट्रासोनिक सेंसर का उपयोग किया गया है। यूपीईएस में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में डीन डॉ. कमल बंसल ने बताया कि प्रोटोटाइप की लागत दो हजार रुपये है। इसे व्यावसायिक उत्पादन में और कम किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल कार्यालयों, रेस्तरां, बैंक, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, आवासीय परिसर, शैक्षणिक संस्थानों में किया जा सकता है।