देहरादून-प्रदेश में एक प्रशिक्षु आइएफएस अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव, इस राज्य से आया था वापस

देहरादून-प्रदेश में एक प्रशिक्षु आइएफएस अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह अधिकारी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में प्रशिक्षु है। बताया जा रहा है कि यह अधिकारी जब 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के खुशीनगर से देहरादून स्थित अकादमी पहुंचे थे तो तभी उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था। देश के कई राज्यों
 | 
देहरादून-प्रदेश में एक प्रशिक्षु आइएफएस अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव, इस राज्य से आया था वापस

देहरादून-प्रदेश में एक प्रशिक्षु आइएफएस अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह अधिकारी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में प्रशिक्षु है। बताया जा रहा है कि यह अधिकारी जब 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के खुशीनगर से देहरादून स्थित अकादमी पहुंचे थे तो तभी उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था। देश के कई राज्यों से अब तक 54 प्रशिक्षु अधिकारी अकादमी पहुंच चुके हैं और इन्हें भी क्वारंटाइन किया गया है। सभी के सैंपल ले लिए गए हैं और अब तक 44 सैंपल की रिपोर्ट भी आ चुकी है, जिसमें एक सैंपल ही पॉजिटिव पाया गया।

देहरादून-प्रदेश में एक प्रशिक्षु आइएफएस अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव, इस राज्य से आया था वापस

देहरादून-उत्तराखंड में 1 रुपये में नहीं अब 26 रुपये में मिलेगा पेजयल कनेक्शन, जानिये क्या है कारण

गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का पहला मामला भी आइजीएनएफ से ही 15 मार्च को सामने आया था। विदेश भ्रमण से लौटे दल की जांच में यह पुष्टि हुई थी। अकादमी के कोर्स डायरेक्टर डा. एस सेंथिल कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 बैच के प्रशिक्षु आइएफएस अधिकारी होली पर्व के अवकाश के दौरान ही अपने-अपने राज्यों को लौट गए थे। लॉकडाउन लगने के बाद उन्हें आने का मौका नहीं मिला। यूपी से लौटे प्रशिक्षु तेलंगाना कैडर के अधिकारी हैं। कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में आइसोलेट कर दिया गया है। शेष सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सभी प्रशिक्षु क्वारंटाइन में रह रहे हैं।

भवाली-दाह संस्कार से लौट रहे तीन लोगों को मिली मौत, इस हाल में मिले शव