देहरादून-फेक न्यूज फैलाने पर होगी कार्यवाही, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम ने की जिलाधिकारियों से समीक्षा

देहरादून- शनिवार को सचिवालय परिसर में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह जानकर बेहद खुशी है कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 82 प्रतिशत से ऊपर
 | 
देहरादून-फेक न्यूज फैलाने पर होगी कार्यवाही, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम ने की जिलाधिकारियों से समीक्षा

देहरादून- शनिवार को सचिवालय परिसर में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह जानकर बेहद खुशी है कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 82 प्रतिशत से ऊपर पहुंच चुका है और यह निरंतर बढ़ रहा है। इसके साथ ही आईसीयू, वेंटिलेटर, टेस्टिंग मशीन व लेब आदि सुविधाओं में भी काफी वृद्धि हुई है। समीक्षा में यह भी पाया गया कि सभी जिलों में प्रत्येक व्यक्ति पर बराबर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही फेक न्यूज फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

देहरादून-फेक न्यूज फैलाने पर होगी कार्यवाही, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम ने की जिलाधिकारियों से समीक्षा

इस दौरान जिलाधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव मामलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के साथ ही, कांटेक्ट ट्रेसिंग करने तथा क्वारंटाइन सेन्टर की उचित देखभाल करने के कड़े निर्देश दिए गए। कोरोना को पूर्णरूप से हारने के लिए इसके बचाव से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजों को आगे भी बरकरार रखना है। जिसमें मुख्यत: मास्क पहनना, शारीरिक दूरी, हाथों को समय-समय पर धोना तथा उन्हें सैनिटाइज करना इत्यादि।