
प्रदेश में आज कोरोना के 120 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 94923 पहुंच गया है। इधर राहत की बात है कि आज 330 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 89882 मरीज ठीक हो हो चुके हैं। वही पिछले 24 घंटो में 6 लोगो ने कोरोना के चलते अपनी जान गवाईं है।
किस जिले में मिले कितने मामले
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 120 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 36 ,हरिद्वार से 23, नैनीताल जिले से 38 , उधमसिंह नगर से 10 ,पौडी से 0 , टिहरी से 0, चंपावत से 0 , पिथौरागढ़ से 01 ,अल्मोड़ा 4 ,बागेश्वर से 0 ,चमोली से 03 , रुद्रप्रयाग से 01 , उत्तरकाशी से 04 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।