देहरादून- सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड उत्तराखंड के 50 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

Uttarakhand Recruitment 2019, यदि आप भी सरकारी विभाग में काम करने का सपना देख रहे...
 | 
देहरादून- सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड उत्तराखंड के 50 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

Uttarakhand Recruitment 2019, यदि आप भी सरकारी विभाग में काम करने का सपना देख रहे है, और सही नौकरी की तलाश में है। तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड उत्तराखंड (SJVN Limited Jobs Recruitment) ने 50 अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसकी जानकारी विभाग द्वारा निकाले गए रोजगार समाचार के माध्यम से साझा की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 29 नवंबर 2019 तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने या नौकरी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए खबर के अंत में दिये गए लिंक पर आप क्लिक कर सकते है।

देहरादून- सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड उत्तराखंड के 50 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड उत्तराखंड (SJVN Limited Jobs Recruitment) में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में स्नातक और डिप्लोमा या ITI होना अनिवार्य है।

पदों का नाम व संख्या

पदों की संख्या – 50 पद
ग्रेजुएट अपरेंटिस (सिविल): 06 पद
ग्रेजुएट अपरेंटिस (मैकेनिकल): 02 पद
ग्रेजुएट अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल): 02 पद
डिप्लोमा अपरेंटिस (सिविल): 12 पद
डिप्लोमा अपरेंटिस (मैकेनिकल): 03 पद
डिप्लोमा अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल): 03 पद
डिप्लोमा अपरेंटिस (सूचना प्रौद्योगिकी): 02 पद
आईटीआई अपरेंटिस (इलेक्ट्रीशियन): 06 पद
आईटीआई अपरेंटिस (मैकेनिकल): 04 पद
आईटीआई अपरेंटिस (सूचना संचार प्रौद्योगिकी/ आईटी): 03 पद
आईटीआई अपरेंटिस (फैब्रिकेटर/ फिटर/ वेल्डर): 04 पद
आईटीआई अपरेंटिस (कार्यालय सचिव/ स्टेनो/ कार्यालय सहायक/ कार्यालय प्रबंधन): 03 पद

आवेदन की तिथि

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 11-11-2019
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 29-11-2019

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 18 – 30 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारी के लिए खबर के अंत में दिये गए लिंक पर क्लिक करें।

सिलेक्शन

इस सरकारी जॉब में Interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी कितनी मिलेगी

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड उत्तराखंड के विभिन्न पदों में सिलेक्शन के बाद नौकरी करने वालो का वेतनमान 7,000 – 10,000/- INR रहेगा।

आवेदन कैसे करें

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड उत्तराखंड में आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक कर आप अपना फार्म ऑनलाईन भर सकते है।

आवेदन फीस

इसमें आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के लिए फीस 100/- रुपये है जबकि अन्य वर्गों के लिए निःशुल्क है।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

http://www.sjvn.nic.in/writereaddata/Portal/Job/49_1/2_Detailed_ad_Hindi.pdf

आवेदन के लिए क्लिक करें

http://sjvn.nic.in/olrp/index.aspx