देहरादून- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जाने कौन कर सकता हैं आवेदन

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 54 वैज्ञानिक E, D एंड C पदों पर भर्ती निकाली...
 | 
देहरादून- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जाने कौन कर सकता हैं आवेदन

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 54 वैज्ञानिक E, D एंड C पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार India Meteorological Department के लिए ऑनलाईन आवेदन भी कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2021 रखी गई है। अभी आवेदन के लिए आप हमरी खबर के अंत में दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में आवेदन के लिए आवेदक के पास इंजीनियरिंग डिग्री होना अनिवार्य है।

पदों का नाम व संख्या

पदों की संख्या – 54 पद
1. वैज्ञानिक E – 08
2. वैज्ञानिक D – 29
3. साइंटिस्ट C – 17 पद

आवेदन की अंतिम तिथि

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 29-01-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 03-03-2021

आयु सीमा

उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 50 वर्ष (पोस्ट 1,2), 40 वर्ष (पोस्ट 3) से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सिलेक्शन कैसे होगा

इस सरकारी नौकरी में इंटरव्यू, में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी कितनी मिलेगी

वेतनमान 1,23,100 – 2,15,900/- रहेगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी के लिए ऑनलाईन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन के लिए आपको कोई आवेदन शुल्क नहीं चुकाना होगा।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

https://internal.imd.gov.in/recruits/20210121_rec_52_1.pdf

अभी आवेदन के लिए क्लिक करें

https://incois.gov.in/jobs/imd0121/home.jsp