देहरादून-जल्द करा ले राशनकार्ड में नाम जोडऩे या कटवाने का काम, नये साल में शुरू हो रही ये प्रक्रिया

Dehradun News- नए साल से प्रदेश में स्मार्ट राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐेसे में अगर आपके राशन कार्ड में नाम गलत है या कटवाना है तो जल्दी करा ले । बकायदा इसके लिए जिलापूर्ति कार्यालय की ओर से इसके लिए सस्ते गल्ले की दुकानों में शुद्धिकरण फार्म भेजे हैं। दुकानों से
 | 
देहरादून-जल्द करा ले राशनकार्ड में नाम जोडऩे या कटवाने का काम, नये साल में शुरू हो रही ये प्रक्रिया

Dehradun News- नए साल से प्रदेश में स्मार्ट राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐेसे में अगर आपके राशन कार्ड में नाम गलत है या कटवाना है तो जल्दी करा ले । बकायदा इसके लिए जिलापूर्ति कार्यालय की ओर से इसके लिए सस्ते गल्ले की दुकानों में शुद्धिकरण फार्म भेजे हैं। दुकानों से फार्म लेकर गलती ठीक कर जमा करा दें। जिसके बाद राशन कार्ड अपडेट हो जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से टेंडर जारी कर दिए हैं। स्मार्ट कार्ड में कोई गलती न हो, इसलिए जिलापूर्ति कार्यालय की ओर से उपभोक्ताओं को गलती ठीक करने का मौका दे रहा है।

देहरादून-जल्द करा ले राशनकार्ड में नाम जोडऩे या कटवाने का काम, नये साल में शुरू हो रही ये प्रक्रिया

जिलापूर्ति कार्यालय की ओर से सभी राशन विक्रेताओं के पास शुद्धिकरण फार्म भेज दिए हैं। यदि किसी भी परिवार के राशन कार्ड में गलती हो उसे नाम जुड़वाना या कटवाना हो तो वह फार्म भरकर जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी फार्म के साथ लगाना जरूरी है। सभी कार्डों के शुद्धिकरण के बाद स्मार्ट राशन कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।