देहरादून-राजपथ परेड में शामिल होंगे ग्राफिक एरा के दो छात्र, ऐसे रोशन किया कॉलेज और परिजनों का नाम

देहरादून-ग्राफिक एरा एनसीसी के दो कैडेट्स रिकीन गुलेरिया और सुशांत राणा ने ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है। दोनों एनसीसी कैडेट का चयन गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग के लिए हुआ है। कैडेट रिकीन गुलेरिया बीकॉम द्वितीय वर्ष ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय का छात्र है। उसके पिता सूबेदार रमेश चंद्र
 | 
देहरादून-राजपथ परेड में शामिल होंगे ग्राफिक एरा के दो छात्र, ऐसे रोशन किया कॉलेज और परिजनों का नाम

देहरादून-ग्राफिक एरा एनसीसी के दो कैडेट्स रिकीन गुलेरिया और सुशांत राणा ने ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है। दोनों एनसीसी कैडेट का चयन गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग के लिए हुआ है। कैडेट रिकीन गुलेरिया बीकॉम द्वितीय वर्ष ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय का छात्र है। उसके पिता सूबेदार रमेश चंद्र गुलेरिया भारतीय सेना में कार्यरत है। गुलेरिया मूलरूप से विकासनगर का रहने वाला है। कैडेट रिकीन गुलेरिया का चयन दिल्ली राजपथ के मार्चिंग दस्ते एवं प्रधानमंत्र रैली के लिए हुआ है।

देहरादून- शिक्षा नीति देश के युवाओं को नये बेहतर अवसर देंगी-धनसिंह, ऐसे छूंयेगा नया आयाम
वही कैडेट सुशांत राणा बीसीए द्वितीय वर्ष ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है। उसके पिता सूबेदार पुष्कर सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर देहरादून में रहते है। सुशांत का चयन प्रधानमंत्री रैली के सम्मान गारद दस्ते के लिए हुआ है। बता दें कि राजपथ के मार्चिग दस्ते की सलामी राष्ट्रपति द्वारा ली जाती है। प्रधानमंत्री रैली की सलामी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लेंगे। देशभर से दिल्ली आये कैडेट्स के बीच कड़ी प्रतियोगिता के मध्य इन कैडेट्स ने अपना स्थान पक्का कर विश्वविद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है।