देहरादून-रजनी तोमर को मिला सिल्वर मेडल, इस क्षेत्र में पाया बड़ा मुकाम

देहरादून-न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर नई दिल्ली की ओर से 60-न्यूरोथेरेपी एक्सपर्ट में देहरादून की रजनी तोमर का दूसरा स्थान मिला है। उन्हें सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। रजनी तोमर एक योग आाचार्य भी है। इससे पहले वह फिटनेस एथलीट मिस उत्तराखंड 2018 भी रह चुकी है। रामनगर-कार्बेट पार्क में हाथी को बिस्किट खिलाने
 | 
देहरादून-रजनी तोमर को मिला सिल्वर मेडल, इस क्षेत्र में पाया बड़ा मुकाम

देहरादून-न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर नई दिल्ली की ओर से 60-न्यूरोथेरेपी एक्सपर्ट में देहरादून की रजनी तोमर का दूसरा स्थान मिला है। उन्हें सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। रजनी तोमर एक योग आाचार्य भी है। इससे पहले वह फिटनेस एथलीट मिस उत्तराखंड 2018 भी रह चुकी है।

रामनगर-कार्बेट पार्क में हाथी को बिस्किट खिलाने का फोटो वायरल, हो सकती है ये बड़ी कार्यवाही

वह गांव-गांव शिविर आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने बताया कि न्यूरो थेरेपी एक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है। जिसमें शरीर के विभिन्न अंगों पर खास प्रकार के दबाव से उन ग्रंथियों को सक्रिय किया जाता है, जो काम करना बंद कर देती है। इसमें किसी दवा का इस्तेमाल नहीं होता है। कुछ दिन पहले ही रजनी ने जौनसार बाबर के गांव में भी कैंप लगाया था। वह साहिया देहरादून की रहने वाली है।